वीडीओ भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा की नई डेट आई सामने, जून में होने की संभावना
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के कुल 1983 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा जून में आयोजित कराएगा।
Sandesh Wahak Digital Desk: अगर आप उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई VDO 2018 परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि जारी होने का इंतजार कर रहे थे, तो आपका इंतजार अब पूरी तरह से खत्म हो चुका है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वीडीओ 2018 भर्ती कानोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने यूपीएसएसएससी की इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वे पुन: परीक्षा सूचना देख सकते हैं।
यूपीएसएसएससी ग्राम विकास अधिकारी (वीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के कुल 1983 पदों पर भर्ती के लिए पुनर्परीक्षा 26 व 27 जून को आयोजित कराएगा। आयोग ने बुधवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। वीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी और पर्यवेक्षक के लिए कुल 1983 पदों पर भर्ती के लए 14 लाख से अधिक आवेदन आए।
कुल 1983 पदों के लिए होगी परीक्षा
- ग्राम विकास अधिकारी के 1557
- ग्राम पंचायत अधिकारी के 362
- पर्यवेक्षक के 64 कुल
आयोग ने वर्ष 2018 में परीक्षा कराते हुए वर्ष 2019 में परिणाम जारी कर दियाए लेकिन वर्ष 2020 में धांधली की शिकायत के बाद एसआईटी से जांच कराई गई। इसमें धांधली की पुष्टी के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था।
Also Read: जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम के स्कोरकार्ड 8 मई को होंगे जारी, जानिए इससे जुडी जानकारी