Ghaziabad News: गाजियाबाद में बनेगा एक और नया शहर, करोड़ों का है प्लान, 8 गांव के किसान हो जाएंगे मालामाल!

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश का द्वार कहे जाने वाले गाजियाबाद में अब एक नई टाउनशिप बनाने की योजना बनाई गई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने इस योजना को मंजूरी भी दे दी है. इस नए शहर का नाम हरनंदीपुरम होगा, जो इंदिरापुरम की तर्ज पर बसाया जाएगा.

Ghaziabad Township
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे

दरअसल, बीते दिनों मेरठ में जीडीए की बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना पर मुहर लगा दी गई है. गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

बीते सोमवार को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की मेरठ में बैठक हुई थी, जिसमें इस योजना को मंजूरी दे दी गई. पहले इस योजना का नाम ‘नया गाजियाबाद’ रखा गया था. लेकिन बैठक में इसके नए नाम को लेकर चर्चा की गई और आखिर में ये तय हुआ कि नए शहर को इंदिरापुरम की तर्ज पर हरिनंदीपुरम के नाम से विकसित किया जाएगा.

इन गांवों की जमीन पर बसेगा नया शहर

Ghaziabad Township

योजना के मुताबिक, इस नए शहर के लिए गाजियाबाद के कई गांवों की जमीन को अधिकृत किया जाएगा. इनमें मथुरापुर गांव, नगर फिरोज, मोहनपुर, शमशेर, चंपत नगर, भनेड़ा खुर्द, शाहपुरा मोरटा और भोवापुर के पास से क़रीब 541.65 एकड़ जमीन अधिकृत की जाएगी. जिस पर हरिनंदीपुरम को बसाया जाएगा.

Ghaziabad Township

मंडलायुक्त से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इस योजना को सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेजा जाएगा. ये योजना मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत तैयार की गई है. सीएम योगी के पास इस प्रस्ताव को भेजने के बाद प्रदेश सरकार हरिनंदीपुरम की जमीन खरीद के लिए फंड रिलीज करेगी. जिसके बाद जीडीए किसानों से भूमि खरीद की प्रक्रिया को शुरू करेगा.

जीडीए ने इस सिलसिले में किसानों के बातचीत करने के बाद जमीन खरीद और मूल्य तय करने के लिए एक समिति का गठन करने की इजाजत भी दे दी है. जिससे जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू हो सके. इस बैठक में कुल 24 प्रस्ताव रखे गए थे, जिसमें सभी को मंजूरी दे दी गई है.

Also Read: CM योगी का यूपी की बहनों को तोहफा, रक्षाबंधन पर यूपी रोडवेस बसों में मुफ्त सफर का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.