‘नमो भारत’ के साथ हाईस्पीड ट्रांसपोर्ट की नई शुरुआत, सिर्फ 40 मिनट पूरा होगा दिल्ली से मेरठ का सफर

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ‘नमो भारत’ ट्रेन की पहली सवारी भी की। साहिबाबाद RRTS स्टेशन से न्यू अशोक नगर RRTS स्टेशन तक ट्रेन में सफर करते हुए पीएम मोदी ने बच्चों से मुलाकात कर उनकी हौसलाअफजाई की।

नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन

पीएम मोदी ने 13 किमी लंबे दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के पहले सेक्शन का उद्घाटन किया। 4,600 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस कॉरिडोर से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा का समय एक तिहाई कम हो जाएगा। यात्री अब न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक मात्र 40 मिनट में पहुंच सकेंगे। आज शाम 5 बजे से यह ट्रेन सेवा आम जनता के लिए शुरू हो जाएगी, जिसमें हर 15 मिनट पर ट्रेन उपलब्ध होगी।

किराया सामान्य कोच के लिए 150 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 225 रुपये निर्धारित किया गया है। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस परियोजना के तहत आनंद विहार स्टेशन को विशेष रूप से विकसित किया गया है, ताकि यात्रियों को मेट्रो, आईएसबीटी और रेलवे की एकीकृत सुविधाएं मिल सकें।

दिल्ली मेट्रो फेज-IV की शुरुआत

दिल्ली मेट्रो फेज-IV के 2.8 किमी लंबे जनकपुरी से कृष्णा पार्क खंड का भी उद्घाटन किया गया। 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनी यह परियोजना पश्चिमी दिल्ली के इलाकों—जनकपुरी, विकासपुरी और कृष्णा पार्क की कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी।

रिठाला-कुंडली कॉरिडोर का शिलान्यास

पीएम मोदी ने 26.5 किमी लंबे रिठाला-कुंडली कॉरिडोर की आधारशिला रखी। लगभग 6,230 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह कॉरिडोर रिठाला (दिल्ली) को कुंडली (हरियाणा) से जोड़ेगा। इससे रोहिणी, बवाना, नरेला और कुंडली के लाखों लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।

केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) का शिलान्यास

प्रधानमंत्री ने रोहिणी में 185 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए भवन का शिलान्यास भी किया। यह अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र ओपीडी, आईपीडी और डेडिकेटेड ट्रीटमेंट ब्लॉक जैसी सुविधाओं से लैस होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लाखों लोगों को कनेक्टिविटी और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार का लाभ मिलेगा।

Also Read: UP News: बीजेपी विधायक ने जताई हत्या की आशंका, अखिलेश यादव बोले- आपस में ही आरोप-प्रत्यारोप…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.