New BCCI Secretary: जय शाह के उत्तराधिकारी बने देवजीत सैकिया, BCCI ने किया ऐलान

Devajit Saikia Appointed New BCCI Secretary: ICC के चेयरमैन जय शाह का उत्तराधिकारी BCCI को मिल गया है. दरअसल, देवजीत सैकिया को BCCI का नया सचिव चुन लिया गया है. वो अब जय शाह की जगह लेंगे.

Devajit Saikia

आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा बुलाई गई स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान सैकिया की सचिव पर पर नियुक्ति की पुष्टि की गई है. उनके अलावा प्रभतेज सिंह भाटिया को नया कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. सैकिया और प्रभतेज को निर्विरोध क्रमशः सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए नामांकित किया गया था. नामांकन के बाद दोनों की नियुक्ति निश्चित थी, जिसकी स्पेशल जनरल मीटिंग के दौरान पुष्टि हुई है.

आपको बता दें कि जय शाह ने 1 दिसंबर को ICC के नए चेयरमैन का पद संभालने के बाद BCCI सचिव पद छोड़ दिया था. ऐसे में BCCI के प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी ने संविधान में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए देवजीत सैकिया को अंतरिम सचिव पद दिया था.

दरअसल, बीसीसीआई में कोई पद खाली होने के 45 दिन के भीतर उस पर नई नियुक्ति होनी अनिवार्य है. जय शाह की जगह लेकर सैकिया अब नए सचिव बन गए हैं, दूसरी ओर प्रभतेज सिंह भाटिया ने आशीष शेलार की जगह ली है. आशीष ने महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री पद मिलने के बाद कोषाध्यक्ष पद छोड़ दिया था. वो वैसे भी कोषाध्यक्ष के तौर पर अपने 2 कार्यकाल पूर्ण कर चुके थे.

नए सचिव देवजीत सैकिया का पहला टास्क ये रहा कि उन्होंने BCCI प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी के साथ टीम इंडिया की रिव्यू मीटिंग में भाग लिया. इस रीव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के हेड कोच, कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने भी भाग लिया. कुछ सूत्रों अनुसार, यह मीटिंग करीब 2 घंटे तक चली, जिसमें खासतौर पर भारत के टेस्ट मैचों में प्रदर्शन को लेकर गहन चर्चा हुई.

पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर रहे देवजीत सैकिया

Devajit Saikia

आपको बता दें कि देवजीत सैकिया पूर्व फर्स्ट-क्लास क्रिकेटर रहे हैं, असम से आते हैं. उन्होंने 1990 और 1991 के बीच कुल 4 फर्स्ट-क्लास मैच खेले, जिनमें वो विकेटकीपर के तौर पर खेले. इन 4 मैचों में उन्होंने 53 रन बनाए और विकेटकीपर के तौर पर 9 डिसमिसल भी अपने नाम किए.

Also Read: Champions Trophy 2025: शाकिब अल हसन की हुई छुट्टी, बांग्लादेश ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.