किसी विशेष मुद्दे पर Netizen निभाते हैं मुख्य भूमिका, क्या आप जानते हैं इसका मतलब?
नेटीजन (Netizen) मुख्य रूप से ऑनलाइन स्तर पर अलग-अलग मुद्दे उठाने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं।
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। जब से सोशल मीडिया (Social Media) ने इस आधुनिक दौर में कदम रखा है तब से नए-नए शब्दों का अविष्कार और इजाद हुआ है। सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे शब्द हैं जिनसे हम सब अंजान रहते है लेकिन वो चर्चा में बहुत रहते हैं। नए शब्दों में से एक शब्द है नेटीजन या नेटीजंस। नेटीजन या नेटीजंस एक अंग्रेजी का शब्द है। नेटीजन शब्द अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है पहला शब्द है “Internet” तथा दूसरा शब्द है “Citizen” इस प्रकार इंटरनेट के “Net” और सिटीजन के “Tizen” से मिलकर बना है “Netizen” अर्थात इंटरनेट के नागरिक।
आपको बता दें नेटीजन (Netizen) शब्द का प्रयोग उन यूज़र्स के लिए किया जाता है जो इंटरनेट पर विशेष रूप से सक्रिय रहते हैं। आम तौर पर हर व्यक्ति जो इंटरनेट का इस्तेमाल करता है को नेटीजन कहा जा सकता है लेकिन यह शब्द उन लोगों को बाखूबी परिभाषित करता है जो इंटरनेट पर अति-सक्रिय रहते हैं।
किसी विशेष मुद्दे पर Netizen निभाते हैं मुख्य भूमिका
नेटीजन (Netizen) मुख्य रूप से ऑनलाइन स्तर पर अलग-अलग मुद्दे उठाने की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। चाहे फिर किसी पर मीम्स बनाकर कटाक्ष करना हो या किसी विषय पर ट्रेंड चलाने हों नेटीजन इसमें मुख्य भूमिका निभाते हैं। वास्तविक दुनिया को ऑनलाइन वर्ल्ड से और अधिक अच्छे तरीके से जोड़ने के लिए व ऑनलाइन स्तर पर अधिक से अधिक वैल्युएबल जानकारी (valuable information) उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से नेटीजन अपनी सक्रियता दिखाते हैं और क्योंकि इस समय आप यह जानकारी इंटरनेट पर पढ़ रहे हैं इसलिए आप भी एक नेटीजन (Netizen) हैं।
नेटीजन शब्द का सर्वाधिक प्रयोग न्यूज और मीडिया द्वारा किया जाता है। मीडिया द्वारा इंटरनेट से जुडे समाचार देते समय किए जाने वाले नेटीजन शब्द के इस्तेमाल से ही यह शब्द चर्चा में आया है।
Also Read: सोनी ने लॉन्च किया टैक्टाइल म्यूजिक कंट्रोल के साथ NW-A306 वॉकमेन