IC 814 Controversy : सरकार की फटकार के बाद Netflix करेगा ये बदलाव

 IC 814 Controversy : 1999 में अफगानिस्तान के कंधार में भारत के लोगों से भरे हुए हवाई जहाज IC 814 को आतंकवादियों के जरिए हाइजैक कर लिया जाता है और बदले में भारतीय जेल में मौजूद आतंकवादियों को रिहा करने की मांग की जाती है। इस घटनाक्रम को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज हुई वेब सीरीज आईसी 814- द कंधार हाइजैक में दिखाया गया।

लेकिन अपनी से ज्यादा आतंकवादियों के किरदार में नजर आने वाले कलाकारों के हिंदू कोडनेम को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जिस पर भारतीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स को समन भेजा। इसके बाद अब नेटफ्लिक्स की तरफ से ताजा बयान जारी किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ एक बैठक की गई जिसमें Netflix के कंटेंट हेड ने सरकार को अपना जवाब देते हुए आश्वासन दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स की तरफ से कहा गया है कि उनकी ओर से भविष्य में ऐसे कंटेंट कभी अपलोड नहीं किए जाएंगे जिनसे देश के लोगों की भावनाएं आहत हो। वहीं वेब सीरीज ‘आईसी 814: द कंधार हाईजैक’ पर बात करते हुए कहा गया है कि सीरीज में जिस कंटेंट को दिखाया गया है, नेटफ्लिक्स की टीम उस कंटेंट की समीक्षा कर रही है।

 

ये भी पढ़ें – Jammu&Kashmir Assembly Elections 2024: BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, रविंद्र रैना को नौशेरा से मिला टिकट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.