अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू, इजरायल-हमास संघर्ष में गाजा में 32 की मौत, रॉकेट हमलों से दहशत!

Sandesh Wahak Digital Desk: इजरायल और हमास के बीच एक बार फिर से हिंसक संघर्ष शुरू हो गया है। गाजा पट्टी में इजरायली हमलों में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यह सब ऐसे समय पर हुआ है जब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर हैं। उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात हो सकती है, जिसमें दोनों नेताओं के बीच युद्ध, सुरक्षा और व्यापार शुल्क जैसे मुद्दों पर बातचीत संभावित है।
गाजा में हुई इजरायली ने फैलाई दहशत
गाजा में हुई इजरायली कार्रवाई में खान यूनिस में एक तम्बू और एक घर को निशाना बनाया गया, जिसमें पांच पुरुष, पांच महिलाएं और पांच बच्चे मारे गए। मृतकों में एक महिला पत्रकार भी शामिल है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पुष्टि की है कि जबालिया शरणार्थी शिविर में भी इजरायली गोलाबारी से चार लोगों की जान गई। वहीं दीर अल-बला के अल-अक्सा शहीद अस्पताल में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत पांच शव लाए गए हैं।
इजरायल ने बढ़ाई सैनिकों की तैनाती
इजरायल ने हमास पर दबाव बनाने के लिए एक नया सुरक्षा गलियारा भी बनाया है और सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। इसके जवाब में हमास ने भी इजरायल के दक्षिणी शहरों पर रॉकेट दागे, हालांकि इजरायली डिफेंस सिस्टम ने अधिकतर रॉकेट को हवा में ही मार गिराया। लेकिन अश्कलोन में एक रॉकेट हमले में 12 लोग घायल हुए हैं।
गाजा में बढ़ रहा दहशत का माहौल
हमास ने दावा किया है कि यह जवाबी हमला गाजा में इजरायली सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे नरसंहारों के विरोध में किया गया है। इस संघर्ष के चलते एक बार फिर गाजा में दहशत का माहौल है, और आम नागरिकों की जान जोखिम में है। सोशल मीडिया पर लोग हमास के खिलाफ मार्च करते और नारे लगाते दिखे हैं। बता दे, नेतन्याहू का यह दौरा और मौजूदा हालात एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस संघर्ष को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।