नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम मोदी संग द्विपक्षीय वार्ता को बताया सकारात्मक, भारत-नेपाल संबंधों पर जताई उम्मीद

न्यूयॉर्क: नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद इसे बेहद सकारात्मक बताया। न्यूयॉर्क के लोट्टे पैलेस होटल में हुई इस बैठक के बाद केपी ओली ने कहा कि “बैठक बहुत अच्छी रही”। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग, आपसी मुद्दों और रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा की।

यह बैठक खास इसलिए भी मानी जा रही है क्योंकि केपी ओली ने प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस वार्ता के बाद भारत-नेपाल के संबंधों में और मजबूती आएगी।

गौरतलब है कि केपी शर्मा ओली की पिछली सरकार के कार्यकाल में भारत और नेपाल के रिश्तों में कुछ खटास आ गई थी, जब नेपाल ने भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिम्पियाधुरा क्षेत्रों पर दावा किया था। इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया था। हालांकि, ओली की सरकार गिरने के बाद, भारत-नेपाल संबंधों में फिर से स्थिरता आई थी। अब, ओली के फिर से प्रधानमंत्री बनने पर भारत की चिंताएं बढ़ी हैं, लेकिन इस बैठक के बाद उम्मीद है कि दोनों देशों के रिश्ते फिर से सकारात्मक दिशा में बढ़ेंगे।

Also Read: रूस-यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए हो रहीं वार्ताओं में भारत भी शामिल : विदेश सचिव

Get real time updates directly on you device, subscribe now.