नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने बलात्कार के दोषी करार, काठमांडू कोर्ट ने आरोपों को सही करार दिया

Nepali Cricketer Sandeep Lamichhane Rape Case : नेपाल क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने बलात्कार के दोषी पाए गए हैं, जहां उन्हें काठमांडू डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रेप का दोषी करार दिया। वहीं कोर्ट ने यह भी बताया कि क्राइम के समय पीड़िता माइनर नहीं थी, जिसकी उम्र 18 साल से ज्यादा थी।

वहीं पहले यह माना जा रहा था कि लड़की की उम्र 17 साल है, जज सुधीर राज धाकल ने सिंगल जज बेंच की सुनवाई में लामिछाने पर लगे सभी आरोपों को सही पाया। 23 साल के क्रिकेटर को अब तक सजा नहीं सुनाई गई, उन्हें अगले साल जनवरी के शुरुआती सप्ताह में सजा सुनाई जा सकती है। संदीप लामिछाने पर सितंबर 2022 में रेप का केस हुआ था, वेस्टइंडीज में कैरेबियन प्रीमियर लीग के दौरान उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ।

जैसे ही संदीप नेपाल पहुंचे, उन्हें काठमांडू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। निचली अदालत ने उन्हें पुलिस हिरासत में रखकर पूछताछ करने के लिए कहा लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हिरासत में रखने के फैसले को पलट दिया। वहीं सुनवाई के दौरान लामिछाने जमानत लेकर नेपाल के लिए क्रिकेट खेलते रहे।

वहीं आरोपों के बावजूद नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAN) ने संदीप लामिछाने को इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने की परमिशन दी हालांकि उनसे टीम की कप्तानी छीन ली गई थी। फरवरी 2023 में स्कॉटलैंड-नेपाल के बीच मैच के बाद स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने लामिछाने से हाथ नहीं मिलाया। खिलाड़ियों ने कहा था कि रेप के दोषी खिलाड़ी से उनकी टीम हाथ नहीं मिलाएगी।

Also Read : IND Vs SA : टीम इंडिया एकादश में एक और खिलाड़ी शामिल, अगले मैच में हो सकता है डेब्यू

Get real time updates directly on you device, subscribe now.