Nepal Bus Accident : दुर्घटना में 27 भारतीयों की मौत, 16 घायलों का चल रहा इलाज

Nepal Bus Accident : नेपाल के तानाहुन में हुई बस दुर्घटना में 27 भारतियों की मौत हो गई है जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बता दें कि शुक्रवार को नेपाल के पोखरा से काठमांडू जा रही उत्तर प्रदेश नंबर की एक टूरिस्ट बस नदी में गिर गई थी।

इस हादसे के बाद नेपाल पुलिस और सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई यात्रियों को बचाया है। शनिवार को नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेहक और मंत्री रक्षा खडसे ने त्रिभुवन यूनिवर्सिटी एजुकेशन हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। साथ ही डॉक्टरों से उनके इलाज को लेकर बातचीत की।

बता दें कि यूपी के महराजगंज जिले से उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त के निर्देश पर एडीएम और एसडीएम को नेपाल भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त बस में 42 यात्री सवार थे, सभी यात्री भारत के महाराष्ट्र राज्य के बताये गए हैं।

महराजगंज से SDM और SDM 

नेपाल में हुई बस दुर्घटना को लेकर यूपी के राहत आयुक्त ने समन्वय के लिए एसडीएम महराजगंज और एडीएम महराजगंज को नेपाल भेजा है।

नेपाल मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बस संख्या UP 53 FD 7623 में 42 यात्री सवार थे जो भारत के महाराष्ट्र राज्य के बताये जा रहे हैं। नेपाल में बस दुर्घटना के बाद नेपाल पुलिस और नेपाल आर्मी संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। दुर्घटना में ड्राइवर मुस्तफा और क्लीनर रामजीत उर्फ मुन्ना के भी मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

 

Also Read : Nepal Bus Accident : यूपी की बस नदी में गिरी, 17 शव बरामद, महराजगंज से भेजे गए SDM

Get real time updates directly on you device, subscribe now.