नेपाल ने भारत से मांगा 1 लाख टन चावल, बदले में टमाटर की करेगा आपूर्ति
Sandesh Wahak Digital Desk: नेपाल ने हाल में ही भारत से चावल की मांग की है, वही अगले कुछ महीनों में त्योहार का सीजन आने वाला है। दूसरी ओर ऐसे में इस दौरान खाने के सामानों की कमी से बचने के लिए नेपाल ने यह मांग की है, जानकारी के अनुसार नेपाल के कॉमर्स एंड सप्लाई मिनिस्ट्री के जॉइंट सेक्रेटरी राम चंद्र तिवारी ने बताया की पिछले हफ्ते उन्होंने भारत से चावल, चीनी और धान उपलब्ध कराने की अपील की है।
वहीं नेपाल ने भारत से 10 लाख टन धान, एक लाख टन चावल और 50 हजार टन चीनी उपलब्ध कराने की मांग की है। दूसरी ओर भारत ने हाल ही में घरेलू कीमतों में कंट्रोल लाने के लिए गैर बासमती चावल की सप्लाई में रोक लगा दी थी, नेपाल के जॉइंट सेक्रेटरी ने कहा- फिलहाल बाजार में चावल और चीनी की कोई कमी नहीं है, लेकिन अक्टूबर-नवंबर के बीच त्योहार के समय में चावल और चीनी की खपत बढ़ जाती है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ता है।
आम जनता को भविष्य में किसी तरह की कमी का सामना न करना पड़े, इस वजह से सरकार पहले से तैयार रहना चाहती है। इसके साथ ही नेपाल इसके बदले में भारत को टमाटर की सप्लाई कर रहा है, जहाँ भारत में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे में नेपाल ने मदद का हाथ बढ़ाया है, वहीं भारत में गर्मी और बारिश के कारण टमाटर की कीमत बढ़ गई है।
Also Read: केपवर्डे द्वीप में बड़ा हादसा, नाव डूबने से 63 लोगों की हुई मौत