Nepal : त्रिशूली नदी में बस गिरने से 7 लोगों की हुई मौत, 30 घायल
Nepal News : नेपाल के बागमती प्रांत में बुधवार तड़के एक यात्री बस के नदी में गिर जाने से एक महिला समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। जानकारी के अनुसार काठमांडू जा रही यात्री बस पर घाटबेसी इलाके में चालक नियंत्रण नहीं रख सका और वह त्रिशूली नदी में गिर गई, धाडिंग जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गौतम केसी के अनुसार इस दुर्घटना में एक महिला सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।
दूसरी ओर मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, इसके साथ ही बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बस के नदी में गिरने से यात्रियों को लगी चोटों को देखते हुए मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है, सशस्त्र पुलिस बल और आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण स्कूल, कुरिनतार, चितवन की एक टीम भी बचाव अभियान में शामिल थी।
जानकारी के अनुसार रूपनदेही से काठमांडू आ रही सिद्धार्थ ट्रांसपोर्ट की बस बुधवार सुबह 4:40 बजे धाडिंग के गजुरी ग्रामीण नगर पालिका पांच घाटबेंशी में सड़क से सौ मीटर नीचे त्रिशूली नदी में गिर गई। वहीं दुर्घटना के बाद नेपाल पुलिस, नेपाली सेना, गोताखोरों के साथ सशस्त्र पुलिस के 100 से अधिक बचाव कर्मी जुटाए गए, वहीं इस हादसे में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
डीएसपी जैसवार ने कहा कि बाद में गोताखोरों को नदी में दो और लोग मृत मिले। रेस्क्यू टीम ने 39 यात्रियों को जिंदा बचा लिया है। घायलों में से 14 को काठमांडू भेजा गया है। अन्य का इलाज गजुरी अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गजुरी में किया जा रहा है। घायलों में सभी नेपाल के अलग-अलग जनपद के निवासी हैं।
Also Read : US Election : निक्की हेली 12 राज्यों में हारीं, डोनाल्ड ट्रम्प को बड़ी बढ़त