‘न राष्ट्रपति, न पीएम मोदी… इन्हें करना चाहिए नए संसद भवन का उद्घाटन’ : असदुद्दीन ओवैसी
Sandesh Wahak Digital Desk: नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करनेवाले हैं। उद्घाटन से पहले ही विपक्षी दलों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अधिकांश विपक्षी दलों ने मोदी के हाथों उद्घाटन का विरोध करते हुए इस समारोह के बहिष्कार का ऐलान किया है।
वहीं इस बीच एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाट को लेकर अपना अलग रुख सामने रखा है। ओवैसी ने कहा कि नए संसद का भवन का उद्घाटन न तो राष्ट्रपति के हाथों होना चाहिए और न ही पीएम मोदी के हाथों। नए संसद भवन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के हाथों होना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संसद के कस्टोडिन स्पीकर ओम बिरला हैं, इसलिए उन्हीं के हाथों उद्घाटन चाहिए। ओवैसी ने केंद्र सरकार पर संवैधानिक नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे तो वे समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।