Agra Crime: गुटखा की जगह चिप्स खरीद लाई बच्ची, पड़ोसी ने कर दी हत्या
Minor Girl Murder in Agra: यूपी के आगरा से हत्या का एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर गुटखा की जगह चिप्स लाने पर गुस्साए एक शख्स ने नाबालिग बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी शख्स और उसके दो भाइयों को को गिरफ्तार किया है और उसने गुनाह कबूल कर लिया है. फिलहाल, पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल, अलीगढ़ कॉलोनी से एक बच्ची लापता हो गई थी. जिसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने देर शाम नगर कोतवाली पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए तो बच्ची को अंतिम बार पड़ोसी के घर में जाते देखा गया. पुलिस ने पड़ोसी के घर तलाशी ली तो बच्ची का शव एक बोरे में रखा हुआ मिला.
एसपी (सिटी) मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि जांच के दौरान आरोपी शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि ‘लड़की को 20 रुपये में पान मसाला खरीदने के लिए भेजा था, लेकिन वह चिप्स का पैकेट लेकर लौट आई. जिस पर उसने बच्ची को डांटा तो बच्ची ने उसके साथ मिसबिहेव किया.’ इससे नाराज होकर उसकी हत्या कर दी.
Also Read: Lucknow Crime: 9 साल के बच्चे ने किया 8 साल की बच्ची का बलात्कार, धमकी देकर हुआ फरार