मेलबर्न कॉन्सर्ट में तीन घंटे लेट पहुंचने पर नेहा कक्कड़ ने तोड़ी चुप्पी, बताया सच !

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ इन दिनों अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उनके इस कॉन्सर्ट में देरी से पहुंचने पर फैंस ने नाराजगी जताई थी। लेकिन अब नेहा ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए सच को सबके सामने रखा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट शेयर कर बताया कि आखिर उन्हें तीन घंटे की देरी क्यों हुई।

नेहा कक्कड़ ने शेयर किया दर्द

नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि लोग कह रहे हैं कि वह तीन घंटे देर से आईं, लेकिन किसी ने ये नहीं पूछा कि उनके साथ क्या हुआ? उन्होंने बताया कि जब वह स्टेज पर आईं, तब भी उन्होंने किसी को कुछ नहीं बताया, क्योंकि वह चाहती थीं कि किसी को कोई नुकसान न हो।

नेहा ने आगे खुलासा किया कि शो के आयोजक उनके और उनकी टीम के पैसे लेकर भाग गए। इस कारण उनके बैंड के मेंबर्स को होटल, खाना और पानी तक नहीं मिला। ऐसे मुश्किल हालात में उनके पति रोहनप्रीत सिंह और उनके दोस्तों ने मदद की और उनके बैंड के सदस्यों के लिए खाने-पीने का इंतजाम किया।

साउंड चेक में हुई देरी

नेहा ने बताया कि कॉन्सर्ट से पहले साउंड चेक में घंटों की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को पेमेंट नहीं किया गया था। इस वजह से उन्होंने साउंड सेट करने से मना कर दिया। नेहा की टीम को यह तक नहीं पता था कि कॉन्सर्ट होगा या नहीं, क्योंकि आयोजकों ने उनके मैनेजर के फोन उठाना भी बंद कर दिया था।

फैंस के लिए बिना फीस पर किया परफॉर्म

नेहा ने कहा कि इतनी मुश्किलों के बावजूद उन्होंने बिना रुके परफॉर्म किया, क्योंकि उनके फैंस घंटों से उनका इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बिना किसी फीस के अपने फैंस के लिए गाया और उनकी उम्मीदों को टूटने नहीं दिया।

बता दे, नेहा कक्कड़ का यह पोस्ट अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी ईमानदारी और मेहनत की सराहना कर रहे हैं और आयोजकों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

Also Read: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चुक माफ़’ की रिलीज डेट हुई फाइनल, इस दिन मचाएगी धूम!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.