लापरवाही: आधी-अधूरी किताबों के सहारे कैसे भविष्य संवारें नौनिहाल?

उत्तर प्रदेश के सरकार के तमाम दावों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के एक भी नौनिहाल को वर्क बुक नहीं मिली है।

Sandesh Wahak Digital Desk/Ajay Kumar Srivastav: उत्तर प्रदेश के सरकार के तमाम दावों के बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के एक भी नौनिहाल को वर्क बुक नहीं मिली है। यह हालात तब है जब स्कूलों का शैक्षिक सत्र शुरू हुए करीब डेढ़ माह होने जा रहे हैं। यहीं नहीं बच्चों को पूरी किताब तक नसीब नहीं हुई हैं। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि एक अप्रैल से शैक्षिक सत्र शुरू होने पर बच्चों को पूरी किताबें और वर्क बुक मिल जाएंगी।

राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश के प्राथमिक और उच्चतर प्राथमिक विद्यालयों में एक अप्रैल से पढ़ाई शुरू हो गई है, लेकिन लखनऊ के सभी ब्लॉकों स्कूलों के नौनिहाल बिना वर्क बुक के पढ़ रहे हैं। उनके पास गणित और इंग्लिश जैसे महत्वपूर्ण विषयों की वर्क बुक नहीं है। स्कूलों के शिक्षकों के अनुसार किसी एक कक्षा नहीं बल्कि कक्षा एक से लेकर आठ तक के किसी भी बच्चे के पास वर्क बुक नहीं है।

पुरे प्रदेश में है ये हालत

शिक्षकों का कहना है कि कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ तक के बच्चों को किताबें तो मिली हैं, लेकिन पूरी किताबें उन्हें उपलब्ध नहीं है। कक्षा आठ में भूगोल की एक भी किताब नहीं आई है। इसी तरह कक्षा एक में भी कई विषयों की किताब बच्चों के पास नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग के जानकारों का कहना है कि यह हालात पूरे प्रदेश के हैं।

इंग्लिश मीडियम में आधे विषयों की नहीं मिलीं किताबें

शिक्षकों के मुताबिक राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कक्षा एक से लेकर आठ तक इंग्लिश मीडियम के बच्चों के पास अभी तक आधे से अधिक विषयों की किताबें उपलब्ध नहीं हुई हैं। कक्षा छह से लेकर आठ तक में बच्चों को 10 विषय पढ़ाए जाते हैं, लेकिन इसमें से चार विषयों की ही किताब बच्चों को वितरित की गई हैं। बाकी छह विषयों की किताब कब मिलेगी? इसका कोई अता पता नहीं है।

हर ब्लॉक में इंग्लिश मीडियम के स्कूल सरकार ने खोले हैं, ताकि यहां के बच्चे कान्वेंट स्कूलों के बच्चों का मुकाबला कर सकें। ऐसे में किताबें और वर्क बुक समय से उपलब्ध नहीं होने से पढ़ाई में दिक्कतें पैदा हो रही हैं। अगर बच्चों के पास गणित और इंग्लिश जैसे विषयों की वर्क बुक और पूरी किताबें नहीं होंगी तो पढ़ाई की गुणवत्ता कैसे बनाए रखी जा सकेगी?- विरेन्द्र सिंह (महामंत्री, प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला लखनऊ)

प्रत्येक कक्षा की सभी विषयों की किताबें बच्चों को पहुंचा दी गई हैं। नहीं मिलने का सवाल नहीं उठता है। फिर भी कहीं से शिकायत आती है तो उसकी जांच की जाएगी। केवल वर्क बुक अभी तक छप कर नहीं आई है। इसलिए बच्चों को नहीं उपलब्ध कराई गई हैं।
अरुण कुमार (बेसिक शिक्षा अधिकारी, लखनऊ)

Also Read: AIIMS कल्याणी ने 153 सीनियर रेजिडेंट पदों पर मांगे आवेदन, 13 मई अंतिम तिथि

Get real time updates directly on you device, subscribe now.