NEET UG Result: NEET री एग्जाम के बाद नए नतीजे घोषित, संशोधित रैंक सूची जारी

NEET UG Result: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने सोमवार को राष्ट्रीय पात्रता सह परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के लिए पुन: परीक्षा के परिणाम घोषित किए और संशोधित रैंक सूची जारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एनटीए ने पांच मई को आयोजित की गई परीक्षा में छह केंद्रों पर देरी से परीक्षा शुरू होने के कारण समय के नुकसान की भरपाई के लिए 1,563 परीक्षार्थियों को कृपांक दिए गए थे। इन्हीं परीक्षार्थियों की पुन: परीक्षा आयोजित किए जाने के बाद यह संशोधित परिणाम जारी किया गया है।

उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद 23 जून को सात केंद्रों पर आयोजित की गई पुनः परीक्षा में 1,563 परीक्षार्थियों में से 48 प्रतिशत उपस्थित नहीं हुए थे।

एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि 1,563 परीक्षार्थियों में से 813 ने दोबारा परीक्षा दी जबकि अन्य ने कृपांक छोड़ने का विकल्प चुना।

इस स्टेप्स को फॉलो कर चेक करें नीट यूजी रिजल्ट:

  • पहला चरण : NEET UG 2024 की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाएं।
  • दूसरा चरण : होमपेज पर उपलब्ध ‘NEET UG पुन: परीक्षा परिणाम 2024’ टैब पर क्लिक करें।
  • तीसरा चरण : आवेदन संख्या, DOB और सुरक्षा पिन जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • चौथा चरण : एक नई विंडो खुलेगी जिसमें कैंडिडेट का स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • पांचवा चरण : स्कोरकार्ड डाउनलोड करें सेव कर लें।
  • छठा चरण : भविष्य के संदर्भ के लिए NEET UG 2024 स्कोरकार्ड प्रिंट करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.