NEET-UG Paper Leak: NEET पेपर लीक के आरोपी गंगाधर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पत्नी ने किया दावा

NEET-UG Paper Leak: नीट पेपर लीक होने और रिजल्ट को लेकर विवाद जारी है. इसी सिलसिले में दबिश लगातार दबिश दी जारी है. हालांकि, इस बीच NEET पेपर लीक के मुख्य आरोपी गंगाधर को उत्तराखंड पुलिस ने बीते मंगलवार (25 जून, 2024) को हिरासत में ले लिया है. ये दावा गंगाधर की पत्नी ने किया है.

NEET-UG Paper Leak

गंगाधर की पत्नी ने कहा है कि पति को 25 जून की सुबह 9.30 बजे हिरासत में लिया गया. इसके बाद मेरी उनसे बात नहीं हो पाई. उन्होंने आगे कहा मुझे नहीं पता कि अभी मेरे पति कहां हैं.

क्या आरोप है?

आरोप है कि गंगाधर बिहार के कुछ लोगों के संपर्क में था और उसने पेपर लीक कराने में मुख्य भूमिका निभाई है. सीबीआई ने हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक एफआईआर दर्ज की थी. इसके बाद से मामले की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है.

NEET-UG Paper Leak

हाल ही में बिहार के पटना की एक कोर्ट ने मामले के दो आरोपियों बलदेव कुमार उर्फ चिंटू और मुकेश कुमार को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था.

Also Read: Parliament Session 2024: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी आम आदमी पार्टी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.