आज से शुरू हो रही नीट यूजी काउंसलिंग, ऐसे करें अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट- ग्रेजुएट NEET UG 2023 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 20 जुलाई से शुरू करने वाली है। दूसरी ओर जो उम्मीदवार काउंसलिंग सेशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
दूसरी ओर कमेटी ने एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी (नर्सिंग) 2023 के लिए एनईईटी यूजी काउंसलिंग 2023 शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।
शेड्यूल के अनुसार राउंड 1 काउंसलिंग के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 जुलाई, 2023 है, इसके साथ ही ऑप्शन भरने और लॉक करने की सुविधा 22 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित की जाएगी।
NEET UG 2023 COUNSELLING के लिए ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
- इसके लिए सबसे पहले एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
- अब NEET UG 2023 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें।
- फिर एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
- अब जरूरी डिटेल भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
- इसके बाद में अकाउंट में लॉग इन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
- अब एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें और पेज डाउनलोड करें।
Also Read: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में निकली वैकेंसी, 18 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई