NEET रीएग्जाम एडमिट कार्ड जारी, 1563 कैंडिडेट्स का इस तारीख को एग्जाम

NEET UG ReExam : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने NEET UG रीएग्‍जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जहां NEET रिजल्‍ट में ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के लिए रीएग्‍जाम होगा। वहीं एग्‍जाम 23 जून को आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा का रिजल्‍ट 30 जून तक जारी कर दिया जाएगा।

NEET UG का संशोधित रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 6 जुलाई से शुरू होगी। इस एग्‍जाम में जो कैंडिडेट्स शामिल होंगे, उन्‍हें NTA ईमेल के जरिए एडमिट कार्ड की जानकारी भेजेगा। वहीं जारी नोटिस में NTA ने जानकारी दी है कि 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड कैंसिल कर दिए गए हैं। इन सभी कैंडिडेट्स को उनके ओरिजिनल स्‍कोर ईमेल पर भेज दिए जाएंगे। केवल उन्‍हीं कैंडिडेट्स को रीएग्‍जाम में शामिल होना है, जिन्‍हें NTA का ईमेल आएगा।

सुप्रीम कोर्ट ने NEET परीक्षा में 1563 कैंडिडेट्स को दिए गए ग्रेस मार्क्‍स के खिलाफ कई कैंडिडेट्स ने याचिका दायर की थी। इस मामले की जांच के लिए NTA ने कमेटी बनाई थी। इस कमेटी ने 10, 11 और 12 जून को बैठक की। कमेटी ने सुझाव दिया है कि ग्रेस मार्क्‍स पाने वाले 1563 कैंडिडेट्स के स्‍कोरकार्ड निरस्‍त किए जाने चाहिए और इनके लिए दोबारा परीक्षा कराई जानी चाहिए।

वहीं, इन स्‍टूडेंट्स को उनके बगैर ग्रेस मार्क्‍स वाले ओरिजिनल स्‍कोर भी बताए जाने चाहिए। वहीं 13 जून को सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क्स के खिलाफ दायर की गई याचिका की सुनवाई के दौरान NTA ने दोबारा एग्जाम कंडक्ट करने की जानकारी दी। जो कैंडिडेट्स रीएग्जाम नहीं देना चाहते, उनके ग्रेस मार्क्स हटाकर ओरिजिनल मार्क्स ही उन्हें फाइनल स्कोर के तौर पर दिए जाएंगे।

Also Read : BHU PG Admission 2024 : पहली कट ऑफ लिस्ट हुई जारी, ऐसे चेक करिये एडमिशन का शेड्यूल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.