Neet Paper Leak : हजारीबाग के ओएसिस स्कूल पहुंची CBI की टीम, कुरियर कंपनी के दफ्तर पर लगा है ताला

Neet Paper Leak : NEET पेपर लीक पर जांच एजेंसियों की कार्रवाई काफी तेज हो चुकी है, जहां ईओयू और सीबीआई की टीम पूरी तरह से एक्शन में है। सीबीआई की टीम जांच की कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए आज झारखंड के हजारीबाग पहुंची, जहां सीबीआई ने यहां ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल से पूछताछ की है।

वहीं सीबीआई की टीम पहले स्कूल पहुंची थी लेकिन वहां जब प्रिंसिपल अहसान उल हक मौजूद नहीं मिले तब सीबीआई की टीम प्रिंसिपल के घर पहुंची। जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने प्रिंसिपल से करीब डेढ़ घंटे तक पूछताछ की है, जहां सीबीआई की 3 सदस्यीय टीम ने प्रिंसिपल से पेपर लीक को लेकर सवाल किये हैं।

जानकारी के अनुसार किसी एक संदिग्ध की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हो सकती है। जानकारी के अनुसार तीन संदिग्धों के ईर्द-गिर्द सीबीआई की जांच घूम रही है, जहां कुरियर कंपनी, एसबीआई बैंक और पेपर कराने वाला स्कूल ओएसिस संदेह के घेरे में है। वहीं सीबीआई ने कुरियर कंपनी, बैंक स्टाफ और स्कूल के प्रिंसिपल तीनों से पूछताछ की है।

वहीं हजारीबाग पहुंची सीबीआई टीम तीन प्रमुख स्पॉट पर जांच कर रही है, उनमें पहला OASIS पब्लिक स्कूल है। दरअसल पटना में जो जला हुआ प्रश्न पत्र मिला था, उसमें पाया गया बुकलेट नंबर 6136488 इसी हजारीबाग के स्कूल को एलॉट किया गया था।

Also Read : दोबारा लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिरला, पीएम मोदी और राहुल गांधी ने दी बधाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.