NEET Paper Leak : CBI ने शुरू की जांच, आरोपियों से होगी पूछताछ

NEET Paper Leak : NEET पेपर लीक मामले में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है, जहां देश में अलग-अलग राज्यों में सीबीआई ब्रांच की टीम जांच में जुट गई है। वहीं सीबीआई अभी तक गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी, NTA के जिन अधिकारियों ने नीट परीक्षा कंडक्ट करवाई सीबीआई उन सभी से जल्द संपर्क कर सकती है। सीबीआई को कई दिन पहले ही नीट पेपर लीक मामले की जांच के लिए बोल दिया गया था क्योंकि इस पूरे मामले कि शिकायतें कई राज्यों से मिल रही थी।

शिक्षा मंत्रालय ने कल लिखित तौर पर नीट यूजी परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सीबीआई को सौंप दिया है, जिसके बाद आज से जांच एजेंसी ने जांच शुरू कर दी है, सीबीआई बहुत जल्द जांच को आगे बढ़ाएगी। नीट पेपर लीक मामले में बिहार और गुजरात पुलिस एफआईआर दर्ज कर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है लिहाजा सीबीआई बिहार और गुजरात में दर्ज हो चुके केस को टेकओवर करकर एक नया मामला दर्ज करेगी और फिर गिरफ्तार हुए आरोपियों से पूछताछ के साथ नए सिरे से केस की जांच करेगी।

सीबीआई ने देश भर की अपनी ब्रांचों को पहले ही इनपुट जुटाने के लिए बोल दिया था। वहीं यूजीसी नेट मामले की जांच सीबीआई पहले से ही कर रही है, जहां इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश और धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आज सीबीआई ने यूपी के कुशीनगर में एक केंडिडेट से पूछताछ की है। वहीं, नीट मामले में बिहार देवघर से कई आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, CBI अब शिक्षा मंत्रालय की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आरोपियों से पूछताछ करेगी।

Also Read : देश की प्रतिष्ठा व अखंडता के लिए डॉ. मुखर्जी ने पद छोड़कर शुरू किया था आंदोलन: CM योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.