NEET Paper Leak Case : 13 आरोपियों की CBI कस्टडी हुई मंजूर, जल्द हो सकते हैं बड़े खुलासे

Sandesh Wahak Digital Desk : नीट पेपर लीक मामले में पटना हाई कोर्ट ने बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी 13 आरोपियों की कस्टडी सीबीआई को दी है, वहीं यह आरोपी 15 दिन की सीबीआई रिमांड पर रहेंगे। सीबीआई पेपर लीक के किंगपिन (सरगना) रॉकी और अन्य आरोपियों के सामने बैठाकर इनसे पूछताछ करेगी, जहां पूछताछ में कई बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।

वहीं विवादों में घिरी नीट-यूजी-2024 से जुड़ी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 18 जुलाई को होगी, जहां इनमें परीक्षा के आयोजन में अनियमितताओं की जांच, परीक्षा रद्द करने और नये सिरे से परीक्षा कराने का निर्देश देने वाली याचिकाएं हैं।

5 मई को 23.33 लाख से ज्यादा छात्रों ने 571 शहरों के 4 हजार 750 केंद्रों पर परीक्षा दी थी, जहां इसमें 14 विदेशी शहर भी शामिल थे।

Also Read : 25 जून को मनाया जाएगा ‘संविधान हत्या दिवस’, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.