NEET Case : CJI ने दोबारा जांच से मना किया, पूछा- कितने छात्रों ने सेंटर बदले

Sandesh Wahak Digital Desk : NEET में गड़बड़ी से जुड़ी 38 याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में CJI की बेंच के सामने तीसरी सुनवाई जारी है। CJI चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की डिवीजन बेंच मामले की सुनवाई कर रही है। वहीं सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने चर्चा शुरू होते ही कहा- केस में कल (शुक्रवार 19 जुलाई) सुनवाई करें।

इस पर CJI ने कहा- NEET पर चर्चा जरूरी है। आज इस मुद्दे को लिस्ट किया गया है। इस पर आज ही सुनवाई होगी। याचिकाकर्ता के वकील नरेंद्र हुड्‌डा ने कहा- NTA ने मनमाने तरीके से ग्रेस मार्क्स दिए थे, वहीं यही गड़बड़ी छिपाने के लिए रीएग्जाम कराया। याचिकाकर्ता स्टूडेंट्स के वकील नरेंद्र हुड्‌डा ने केस की दोबारा जांच की मांग की।

CJI ने कहा- केस की दोबारा जांच की जरूरत नहीं है। उन्होंने NTA से पूछा- याचिकाकर्ताओं में कितने छात्र हैं और इन्होंने मिनिमम कितने मार्क्स हासिल किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने NEET विवाद पर पहली सुनवाई 8 जुलाई को की थी। इसके बाद कोर्ट ने इससे जुड़े चारों स्टेकहोल्डर्स – NTA, केंद्र सरकार, CBI और रीएग्जाम की मांग कर रहे याचिकाकर्ताओं को हलफनामा दायर करने के लिए 10 जुलाई तक का समय दिया था।

NEET पर दूसरी सुनवाई 11 जुलाई को हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने मामले को 18 जुलाई तक के लिए टाल दिया था। CJI की बेंच ने कहा था कि NTA और केंद्र सरकार के हलफनामे सभी लोगों तक नहीं पहुंचे हैं। इस वजह से सुनवाई की डेट बढ़ा दी गई।

Also Read : ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में लिया, यह है पूरा मामला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.