Neeraj Chopra Net Worth: आलीशान घर और करोड़ों की संपत्ति, महीने की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश

Neeraj Chopra Net Worth: भारतीय स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर ओलंपिक में तिरंगा लहराया है. पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज ने जैवलिन थ्रो के इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है.

Neeraj Chopra Net Worth

आपको बता दें कि इससे पहले 2021 में हुए टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीता था, जिसके बाद से वह गोल्डन ब्वॉय के नाम से मशूहर हो गए थे. आज हम आपको नीरज चोपड़ा के बारे में उनके खेल से हटकर उनके संपत्ति और आलीशान घर के बारे में बताएंगे.

Neeraj Chopra Net Worth

आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत शहर के खंडरा गांव से आते हैं. नीरज का जन्म 24 दिसंबर, 1997 को हुआ था. नीरज बचपन में मोटापे का शिकार थे, जिसके चलते वह अपने चाचा के साथ स्टेडियम में दौड़ने के लिए जाया करते थे. इसी दौरान नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो का खेल देखा और उन्हें उससे प्यार हो गया था. अब वो भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर बन चुके हैं. और उन्हें दुनियाभर में लोग जानने लगे हैं.

करोड़ों के मालिक हैं नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra Net Worth

पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा करोड़ों के मालिक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2024 में नीरज की कुल नेट वर्थ करीब 38 करोड़ रुपये की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरज सबसे ज़्यादा कमाई ब्रैंड एंडोर्समेंट के ज़रिए करते हैं. नीरज कई बड़ी, बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं. नीरज ब्रैंड एंडोर्समेंट से कमाई करने के मामले में भारत के टॉप एथलीट्स में आते हैं.

कई रिपोर्ट्स में इस बात भी जिक्र किया गया है कि नीरज को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये यानी महीने में करीब 30 लाख रुपये की सैलरी मिलती है.

Neeraj Chopra Net Worth

2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा को तमाम तरह के कैश अवॉर्ड्स मिले थे. सबसे ज़्यादा तो हरियाणा सरकार ने नीरज को 6 करोड़ रुपये दिए थे. इसके अलावा भारतीय रेलवे ने नीरज को 3 करोड़, पंजाब सरकार ने 2 करोड़, बायजू ने 2 करोड़, बीसीसीआई ने 1 करोड़ और चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ रुपये दिए थे. आपको बता दें कि हरियाणा के पानीपत में नीरज चोपड़ा का एक आलीशान घर है. यह तीन मंजिल का घर है. जहां नीरज परिवार के साथ रहते हैं.

Also Read: Paris Olympics 2024: अमन सहरावत का भी हो जाता विनेश फोगाट जैसा हाल, मुकाबले से पहले कम किया 4.5 किलो वजन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.