Neeraj Chopra ने रचा इतिहास, पहली बार दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी बने
Sandesh Wahak Digital Desk: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Olympic Champian Neeraj Chopra) ने वर्ल्ड एथलेटिक्स द्वारा जारी जैवलिन थ्रो रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है. करियर में पहली बार वे वर्ल्ड के नंबर-1 खिलाड़ी बने हैं. चोपड़ा 1455 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं. वह ग्रेनाडा के वर्ल्ड चैंपियन एंडरसन पीटर्स (1433) से 22 अंक आगे रहे.
टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने वाले चेक गणराज्य के जैकब वडलेज्च 1416 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. चोपड़ा (25) पिछले साल 30 अगस्त को वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे, लेकिन उसके बाद से पीटर्स को पछाड़ नहीं पाए थे.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने मौजूदा सीजन की शुरुआत भी बेहतरीन अंदाज में की है. उन्होंने दोहा में हुए डायमंड लीग में कमाल का प्रदर्शन किया. नीरज ने 88.67 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.
नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद ज्यूरिख में उतरे थे और तब डायमंड लीग में 89.63 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया था. वे अब 4 जून को नीदरलैंड में फैनी ब्लैंकर्स-कोएन गेम्स में हिस्सा लेंगे.