नवाज शरीफ फिर से बन सकते हैं पाकिस्तान के पीएम, सितंबर में आ सकते हैं पाकिस्तान
Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर पड़ोसी देश पाकिस्तान से सामने आ रही है, जहाँ पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ सितंबर में लंदन से इस्लामाबाद लौट आएंगे। वहीं अगले चुनाव में वह ही पाकिस्तान की PML-N पार्टी का नेतृत्व करेंगे और जीत मिलने पर प्रधानमंत्री भी बनेंगे। दूसरी ओर पाक पीएम शाहबाज शरीफ ने गुरुवार को एक इंटरव्यू के दौरान इस बात की पुष्टि की।
उन्होंने इस इंटरव्यू में बोलते हुए कहा कि चुनाव से जुड़े सारे कैंपेन और प्लानिंग नवाज के हिसाब से ही होगी और वहीं पार्टी लीड करेंगे। वहीं नवाज पाकिस्तान के चीफ जस्टिस के रिटायर होने का इंतजार कर रहे हैं, जहाँ CJP बंदियाल का 17 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। जहाँ इसके बाद नवाज पाकिस्तान लौटेंगे, वहीं उन्हें पनामा पेपर लीक केस में राहत मिलने की उम्मीद है।
वहीं इसके पहले लाहौर में एक प्रोग्राम के दौरान पीएम शाहबाज ने कहा था कि नवाज की लीडरशिप में हम पाकिस्तान के लाखों बच्चों को लैपटॉप देंगे, ताकि वो मॉडर्न तालीम हासिल कर सकें। इसके साथ ही एग्रीकल्चर सेक्टर को बहुत तेजी से प्रमोट किया जाएगा। वहीं 2017 में मुल्क बिल्कुल सही रास्ते पर था, लेकिन उस वक्त नवाज को सत्ता से बेदखल कर दिया गया, यह साजिश उस वक्त के चीफ जस्टिस ऑफ पाकिस्तान साकिब निसार ने रची थी।
Also Read: US: हवाई के जंगलों में लगी आग, अब तक 53 लोगों की हुई मौत