Nawabganj CHC: दलालों व दबंगों का अड्डा बना स्वास्थ्य केंद्र, रोज लुट रहे मरीज

Sandesh Wahak Digital Desk: गोंडा जिले के नवाबगंज सीएचसी अब पूर्ण रूप से दलालों और दबंगों का अड्डा बन चुकी है। अधीक्षक डॉ. विनियेश त्रिपाठी से सीएचसी नहीं संभल रही है।

अभी तक अधीक्षक की सरपरस्ती में स्थानीय मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी सेंटरों के दलाल सिर्फ मरीजों और उनके तीमारदारों को ही गुमराह कर या जबरन उनका पर्चा छीन लेते थे और मनमाने ढंग से उनका आर्थिक दोहन करते थे लेकिन अब इन दलालों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह मारपीट भी करने लगे हैं।

इस बाबत शिकायतें तो दर्जनों बार हुईं लेकिन अधीक्षक की गैरमौजूदगी और हीलाहवाली के चलते अब सीएचसी दबंगों और दलालों का अखाड़ा बन चुकी है, जहां आए दिन हंगामा होता ही रहता है। इसका ताजा उदाहरण है कि दबंगों ने अस्पताल कर्मी की अस्पताल में घुस कर पिटाई कर दी।

स्वीपर ने की शिकायत

सीएचसी के स्वीपर कम चौकीदार वीरेंद्र कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद ने सीएचसी अधीक्षक से की गई शिकायत में कहा है कि बीते 15 मई को सुबह 10:15 बजे वह दवा वितरण कक्ष में मौजूद था कि तभी क्षेत्र के महंगूपुर गांव निवासी अमित भूषण पांडेय पुत्र ओमप्रकाश पांडेय जबरन कमरे में घुस आये और चिकित्सक की कुर्सी पर बैठ गए।

मना करने पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए लात-घूसों से पीट दिया और जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़ित वीरेंद्र ने बताया कि पहले तो अधीक्षक ने तेजी दिखाते हुए प्रार्थना पत्र पर स्टाम्प लगाकर पुलिस को दिलवाया लेकिन बाद में सुलह-समझौते की बात करने लगे जिससे वह इस गंभीर वारदात के मामले में भी सेटिंग बनवाकर सुलह-समझौता करवाने में कामयाब रहे। वहीं इस मामले में मारपीट से जुड़ा वीडियो जब एक्स पर ट्वीट हुआ तो जिले के पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई के निर्देश भी दिए लेकिन अब तक स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।

नहीं की गई कोई कार्रवाई

बताते चलें कि इससे पूर्व भी अस्पताल परिसर में पर्चा छीनने, फर्जी जांच कराने, दलालों के बीच हाथापाई, मरीजों और तीमारदारों से बदसलूकी एवं धमकाने जैसे मामलों में दर्जनों बार शिकायतें हुईं जिसकी जांच अधीक्षक ने की लेकिन बिना कोई ठोस कार्रवाई के वह ठंडे बस्ते में डाल दी गई। सीएचसी पर चिकित्सकों के बैठने के बाद से ही दर्जनों दलाल ओपीडी परिसर में खड़े रहते हैं और अपना गोरखधंधा धड़ल्ले से चलाते हैं।

क्या कहते हैं अधीक्षक?

इस संबंध में अधीक्षक डॉ. विनियेश त्रिपाठी ने कहा कि मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने आकर माफी मांगी और दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि परिसर में दलालों के रहने से बड़ी समस्या हो रही है। इसके लिए दो-चार दिन में कुछ किया जाएगा।

Also Read: UP Lok Sabha Election: छठवें चरण की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, अब तक इतने फीसदी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.