लखनऊ में राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का हुआ शुभारंभ, छात्रों को दी कई मॉडलों की जानकारी
Lucknow News : उत्तर प्रदेश भू-स्थानिक निदेशालय, भारतीय सर्वेक्षण विभाग में आज राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस समारोह का शुभारंभ निदेशक डीएन पाठक ने किया। इस दौरान कई स्कूलों से आये छात्रों और शिक्षकों को मॉडलों के माध्यम से नई तकनीक की जानकारी दी गई।
निदेशक ने बतया कि भारतीय सर्वेक्षण विभाग, इसरो द्वारा प्रक्षेपित स्वदेशी रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट से प्राप्त तस्वीरों से आधुनिक डिजिटल जीआईएस मैपिंग एवं वृहद् पैमाने पर आधारित मानचित्रों का निर्माण करता है। उन्होंने बताया कि जीपीएस एवं ड्रोन तकनीकी का प्रयोग राष्ट्र की स्वप्रिल परियोजना स्वामित्व योजना, राष्ट्रीय जल परियोजना, अमृत पेयजल परियोजना, द्रोणगिरी परियोजना इत्यादि पर उच्च मानक स्तर पर डिजिटल मैप तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। मिशन के साथ ही विभाग द्वारा प्रयोग किए जा रहे उन्नत ड्रोन तकनीकी, डिजिटल मैपिंग विषय की जानकारी दी गई। इसके आलावा छात्रों के मध्य चित्रकला एवं अंतरिक्ष विषय पर क्विज प्रतियोगिता को आयोजित किया गया।
ये भी पढ़ें – भाजपा उपाध्यक्ष ने दिया विवादित पोस्टर का जवाब, PDA को बताया पापी दुष्कर्मी एलायंस