National Creators Award 2024: boAt के को-फाउंडर अमन गुप्ता बने ‘सेलिब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’, पीएम मोदी ने दिया अवॉर्ड

National Creators Award 2024: दिल्ली के भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (8 मार्च) को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड का वितरण किया। इस अवसर पर उन्‍होंने बोट के को-फाउंडर व ‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम अमन गुप्ता को ‘सेलिब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ के अवॉर्ड से नवाजा।

इस कार्यक्रम में कुल 23 क्रिएटर्स को नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड (National Creators Award 2024) दिया गया है। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया गया है, जिसके पीछे का लक्ष्‍य युवाओं को उनकी क्रिएटिविटी के लिए मोटिवेट करना है।

प्रधानमंत्री ने सफलता के बारे में भी पूछा | National Creators Award 2024

पीएम मोदी ने भारत मंडपम में आयोजित इस कार्यक्रम में अपने हाथों से अमन गुप्ता को ‘सेलिब्रिटी आंत्रप्रेन्योर ऑफ द ईयर’ (Celebrity Entrepreneur of the Year) अवॉर्ड दिया। इस दौरान उन्‍होंने अमन गुप्ता से कहा कि आपको बधाई हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने अमन से उनकी सफलता के बारे में दुनिया को बताने के लिए कहा।

इसके जवाब में अमन गुप्‍ता ने कहा कि सर, 2016 में जब स्टार्टअप इंडिया-स्टैंड अप इंडिया (Startup India-Stand Up India) आया। उस वक्‍त हमने अपनी कंपनी बोट (boAt) स्टार्ट की थी, तब लोगों ने बोला कि छोटा सा ब्रैंड है, कुछ नहीं कर पाएंगे। आज 2024 में यानी सात साल बाद यह स्टार्टअप दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऑडियो ब्रैंड है।

अमन गुप्ता (boAt Co-Founder Aman Gupta) ने आगे कहा कि जब 2021 में कोविड आया तो सारा सामान इंडिया के बाहर बनता था, लेकिन आपने (पीएम मोदी) मेक इन इंडिया स्टार्ट (Make in India) किया तो आज के समय में 70 फीसदी प्रोडक्ट मेड इन इंडिया हैं। अगला उद्देश्य हमारा यह है कि इंडिया से कोई अच्छा ब्रैंड बाहर जाए और लोग हमारे प्रॉडक्ट लाइन लगाकर खरीदें।

कब शुरू हुई थी बोट कंपनी | boAt Company Details

देश की बड़ी कंपनी बोट (boAt) के को-फाउंडर अमन गुप्ता ने इस कंपनी की शुरुआत 2016 में की थी। अमन के पास शिपरॉकेट, बमर और 10 क्लब जैसे स्टार्टअप में भी हिस्सेदारी है। अमन ने बेहद कम उम्र में ही एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। अमन गुप्‍ता का जन्‍म सन् 1982 में एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली में हुआ। उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद बीकॉम, सीए किया है। ग्रेजुएशन उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है।

 

Also Read : DA Hike Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए हाइक से बढ़ेंगे ये सारे भत्ते

Get real time updates directly on you device, subscribe now.