National Billiards and Snooker : मलकीत सिंह बने चैम्पियन, आडवाणी चौथे स्थान पर रहे

National Billiards and Snooker : मलकीत सिंह यहां चल रही राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के फाइनल में आरएसपीबी के साथी ई पांडुरंगइया को हराकर नये राष्ट्रीय 6 रेड स्नूकर पुरुष चैम्पियन बने। वहीं मलकीत सिंह ने शनिवार को रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) के पांडुरंगइया को ‘बेस्ट ऑफ 13’ फ्रेम के फाइनल में 7-5 से शिकस्त दी।

इसके पहले उन्होंने सेमीफाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (पीएसपीबी) के प्रबल दावेदार और 26 बार के आईबीएसएफ विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी को 6-5 से पराजित किया। वहीं पांडुरंगइया ने दूसरे सेमीफाइनल में पीएसपीबी के आदित्य मेहता को 6-4 से हराया था।

पूर्व चैम्पियन आडवाणी का हारना भारतीय क्यू खेल जगत के लिए हैरान करने वाला रहा क्योंकि एक समय उन्होंने मैच 5-3 से लगभग अपने नाम कर ही लिया था। मलकीत सिंह ने अंतिम तीन फ्रेम में 59-0, 43-1, 67-13 जीतकर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। पिछले चरण में उप विजेता आडवाणी तीसरे स्थान के प्लेऑफ में मेहता से हार गये।

आडवाणी ने कहा मलकीत ने संयम बनाये रखा और अंत में मुझे हरा दिया। महिलाओं की 6 रेड स्नूकर चैम्पियनशिप में गत चैम्पियन विद्या पिल्लई (कर्नाटक) क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। उनके अलावा मौजूदा आईबीएसएफ विश्व अंडर-21 स्नूकर चैम्पियन कीर्थाना पांडियन (कर्नाटक) और उप विजेता अनुपमा रामचंद्रन (तमिलनाडु) ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।

Also Read : WI Vs ENG: वेस्टइंडीज ने रचा कीर्तिमान, 25 साल बाद घर में इंग्लैंड को दी मात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.