Nashik Military Camp Explosion: नासिक के आर्टिलरी सेंटर में विस्फोट, दो अग्निवीरों की मौत, एक घायल
Nashik Artillery Center: नासिक जिले के आर्टिलरी सेंटर में प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक तोप का गोला अचानक फट जाने से दो अग्निवीरों की मौत हो गई. इस घटना में एक अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गया, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आपको बता दें कि यह दुर्घटना लाइव-फायर आर्टिलरी अभ्यास के दौरान हुई.
यह विस्फोट उस समय हुआ जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग का अभ्यास कर रहे थे, जिसमें दोनों अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें बचाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन चोटें इतनी गंभीर थीं कि इन लोगों ने दम तोड़ दिया. इस घटना से पूरे तोपखाने केंद्र में शोक की लहर दौड़ गई और अधिकारियों ने विस्फोट के सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है.
फायर फाइटर्स को नासिक के आर्टिलरी सेंटर में ट्रेनिंग दी जाती है. कल दोपहर अग्निशमन कर्मी आर्टिलरी सेंटर में अभ्यास कर रहे थे. इसी ट्रेनिंग के दौरान फायरिंग करते समय अचानक विस्फोट हो गया. इससे तोपखाना केंद्र में हड़कंप मच गया.
इस घटना के बाद तीनों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने अग्निवीर गोहिल सिंह (उम्र 20) और सैफत शित (उम्र 21) को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में झुलसे एक जवान का इलाज अस्पताल में जारी है. इस घटना की प्रारंभिक जांच पुलिस कर रही है, लेकिन मामले की जांच सेना की ओर से की जाएगी.
Also Read: JDU का अखिलेश यादव पर पलटवार, कहा-समाजवादी पार्टी पर ‘एक परिवार’ का संपूर्ण आधिपत्य