NASA News: NASA का पार्कर सोलर प्रोब यान सूरज के करीब पहुंचा, बना नया इतिहास!
NASA News: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का “पार्कर सोलर प्रोब” यान सूरज के बहुत नजदीक पहुंच गया है और यह अंतरिक्ष अन्वेषण के क्षेत्र में एक नया मील का पत्थर साबित हो सकता है। यह यान अब सूरज की सतह से करीब 61 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजर चुका है, जो इसे सूरज के सबसे नजदीक पहुंचने वाला मानव निर्मित यान बनाता है।
छोटी कार के बराबर है पार्कर सोलर प्रोब का आकार
पार्कर सोलर प्रोब का आकार छोटी कार के बराबर है, और यह सूरज के इतने करीब पहुंचने वाली पहली मानव निर्मित वस्तु है। यान की गति 6.90 लाख किलोमीटर प्रति घंटे की थी, जो इसे सूरज के नजदीक से गुजरने के दौरान हासिल हुई। वैज्ञानिकों का कहना है कि यान के इस यात्रा के दौरान हुए वैज्ञानिक आंकड़े सूरज के बारे में नई जानकारी दे सकते हैं।
फ़िलहाल कोई अपडेट नहीं
हालांकि, सूरज के करीब पहुंचने के बाद यान की सलामती को लेकर चिंता भी जताई जा रही है। इसके बारे में कोई अपडेट नहीं मिला है कि यह यान सुरक्षित है या नहीं। अगर यह यान सकुशल लौटता है, तो यह एक ऐतिहासिक सफलता होगी। नासा के मिशन डायरेक्टोरेट की एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर निकोला फॉक्स के अनुसार, पार्कर यान जिस उद्देश्य के लिए भेजा गया था, उसे उसने हासिल कर लिया है। वह उम्मीद करती हैं कि 27 दिसंबर तक कुछ सिग्नल मिलेंगे, जिससे यह साफ हो सकेगा कि यान सुरक्षित है या नहीं।
पार्कर यान ने खींची सूरज के पास से कई तस्वीरें
मिशन के प्रोजेक्ट वैज्ञानिक नूर रवाफी के अनुसार, पार्कर यान ने सूरज के पास से गुजरते वक्त कई तस्वीरें भी खींची हैं, जो जनवरी में वैज्ञानिकों को प्राप्त होंगी। इस अभियान के सफल होने से सूर्य के रहस्यों को समझने में मदद मिलेगी, जो लंबे समय से वैज्ञानिकों के लिए एक चुनौती रही है। बता दे, इस मिशन से सूर्य के वातावरण, उसकी गर्मी, और उसके विभिन्न पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की उम्मीद है, जो भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण के लिए और भी नए अवसर खोल सकती है।