NASA: बहुत जल्द धरती पर लौटेंगी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, NASA ने दी जानकारी

NASA: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर नौ महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार धरती पर लौटने के लिए तैयार हैं। NASA ने जानकारी दी है कि दोनों अंतरिक्ष यात्री इस महीने के अंत तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से रवाना होंगे।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को कुछ हफ्तों के अंतरिक्ष मिशन के लिए भेजा गया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते उनकी वापसी लगातार टलती रही। जबकि उनके अन्य साथी अंतरिक्ष यात्री पहले ही धरती पर लौट चुके हैं, विलियम्स और विल्मोर अब तक अंतरिक्ष में ही रुके हुए थे।

स्पेसएक्स राइड से होगी वापसी

नासा के मुताबिक, अंतरिक्ष स्टेशन पर उनकी जगह लेने वाले नए अंतरिक्ष यात्रियों के पहुंचने के बाद ही उनकी वापसी होगी। दोनों यात्री स्पेसएक्स कैप्सूल के जरिए धरती पर लौटेंगे। हालांकि, स्पेसएक्स कैप्सूल में किए गए तकनीकी बदलावों के कारण उनकी वापसी की तारीखों में और देरी हो गई थी।

एलन मस्क ने जताई चिंता

स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में देरी को लेकर चिंता जताई थी। मस्क ने कहा था कि पिछली प्रशासनिक नीतियों के कारण मिशन में देरी हुई। वहीं, सुनीता विलियम्स ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन में किए जा रहे वैज्ञानिक अनुसंधानों को जारी रखना जरूरी है।

तीसरी बार ISS में रह चुकी हैं विलियम्स

सुनीता विलियम्स तीसरी बार ISS में समय बिता चुकी हैं। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में लंबा समय बिताना चुनौतीपूर्ण होता है, लेकिन सबसे कठिन दौर उनके परिवारों के लिए रहा। उन्होंने अपने पालतू लैब्राडोर कुत्तों से मिलने की उत्सुकता भी जाहिर की।

ISS के डिऑर्बिट प्लान पर जताई आपत्ति

NASA ने 2031 तक अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को कक्षा से हटाने की योजना बनाई है। लेकिन एलन मस्क ने इसे दो साल में ही बंद करने का सुझाव दिया था। इस पर सुनीता विलियम्स ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ISS में हो रहे वैज्ञानिक शोधों को देखते हुए इसे जल्दबाजी में बंद नहीं करना चाहिए।

बता दे, NASA के अनुसार, अगर सब कुछ योजना के मुताबिक रहा तो विलियम्स और विल्मोर जल्द ही धरती पर लौट आएंगे।

Also Read: अफगानिस्तान बम विस्फोट के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में पाकिस्तान ने की अमेरिका की मदद, ट्रंप ने सराहा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.