‘…तो पाकिस्तान में दहशत फैल जाती है’, मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान

Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी विधानसभा चुनाव में जारी मतदान के बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब लोग ईवीएम पर कमल के निशान वाला बटन दबाते हैं। तो भारत में जश्न मनाया जाता हैं। वहीं पाकिस्तान में दहशत फैल जाती है।

राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कमल का बटन दबाएं

नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा- ‘दूसरा कोई दल जीतेगा को खुशियां पाकिस्तान में मनेगी। इसके लिए जरूरी है कि राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कमल का बटन दबाएं। कमल का बटन जब एमपी में लोग दबाएंगे तब सीमा पर सैनिक की बाजुएं मजबूत होंगी। पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं। कमल का बटन दबाने से आतंकवादियों में दहशत होती है। इसलिए कमल का बटन दबाना चाहिए। जो भी सीमा पर नहीं जा पाते हैं देश की सेवा के लिए। ये सेवा का अवसर है। सब लोग कमल का बटन दबाएं और राष्ट्रहित में अपना योगदान करें।’

कमल का बटन दबाने से देश में शांति और सुरक्षा आती है- मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने कहा- माननीय मोदी जी ने कमल का बटन का कहा है। कमल का बटन दबता है तो गरीबों के लिए आवास आता है। कमल का बटन दबाते हैं तो शौचालय आता है। कमल का बटन दबाते हैं निशुल्क खाद्दान आता है। कमल का बटन दबाने से देश में शांति और सुरक्षा आती है।

Also Read : कूटनीति-बातचीत से खत्म हो जंग, इजराइल-हमास जंग पर बोले पीएम मोदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.