SDM को सरेआम थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार, समर्थकों ने किया बवाल

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में चुनाव की वोटिंग के दौरान उपजिलाधिकारी (SDM) को सरेआम थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके बाद नरेश मीणा के समर्थकों ने राजस्थान के टोंक में बवाल शुरू कर दिया है।

इससे पहले नरेश मीणा ने एक वीडियो जारी कर SDM अमित चौधरी पर फर्जी तरीके से वोटिंग करने का आरोप लगाया था। साथ ही पुलिस वालों पर भी मारपीट का आरोप नरेश मीणा ने लगाया। नरेश देवली-उनियारा विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव लड़ रहा है।

नरेश मीणा ने कैमरे के सामने कहा था कि जब यह थप्पड़कांड हुआ तो कई पत्रकार भी यहां पहुंचे। मैंने उन लोगों के लिए खाना मंगवाया। लेकिन पुलिसवाले हमें खाना नहीं लाने दे रहे थे। तब SP ने मेरा हाथ पकड़ा और कहा चलो तुमसे बात करते हैं। मैंने कहा मैं कलेक्टर से नीचे किसी से भी बात नहीं करूंगा। तब SP ने मुझे थप्पड़ मारा और पुलिस जीप में डाल दिया। मेरे साथियों ने तब मुझे छुड़वाया। पहल पुलिस ने की न कि हमने।

वीडियों में नरेश ने कहा कि पुलिस वालों ने मेरे साथियों और गांव वालों को पीटा। आंसू गैस के गोले छोड़े, मिर्ची बम फेंके। इससे मैं बेहोश हो गया था। तब मेरे साथी मुझे पांच किलोमीटर दूर खेतों में लेकर गए। यहां पुलिसवालों ने लोगों के घरों को तोड़। घर में घुसकर महिलाओं को मारा। रातभर पुलिस ने गांव में ऐसा हुड़दंग मचाया।

SDM पर लगाया फर्जी वोटिंग करवाने का आरोप

नरेश ने कहा कि SDM को थप्पड़ मारना जायज था। वो फर्जी वोटिंग करवा रहा था। उसने दलित महिला से बदसलूकी की। दोनों मामलों की न्यायिक जांच होनी चाहिए। फर्जी वोटिंग और पुलिस की कार्रवाई, दोनों की जांच होनी चाहिए। SP के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। बाकी के पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए, जिन्होंने गांव में आग लगाई, तोड़फोड़ की और मारपीट की।

Also Read: Delhi News: AAP विधायक अमानतुल्लाह खान को राहत, कोर्ट ने दिए रिहाई के आदेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.