Naomika Saran Photos Viral: डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन शामिल हुईं ‘स्काई फोर्स’ की स्क्रीनिंग में, फोटोज वायरल !

Naomika Saran Photos Viral: अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई नामी चेहरे शामिल हुए। इस दौरान एक खास चेहरा और भी आकर्षण का केंद्र बना, और वह थी डिंपल कपाड़िया की नातिन, नाओमिका सरन।

डिंपल कपाड़िया के साथ नज़र आयीं नाओमिका सरन

‘स्काई फोर्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में डिंपल कपाड़िया अपने परिवार के साथ पहुंची थीं और उनके साथ एक बेहद प्यारी और खूबसूरत लड़की भी नजर आई, जो उनका हाथ थामे चल रही थी। यह लड़की कोई और नहीं, बल्कि डिंपल कपाड़िया की बेटी रिंकी खन्ना की बेटी, नाओमिका सरन थी। नाओमिका की मासूमियत और खूबसूरत लुक्स ने तुरंत ही सबका ध्यान खींच लिया।

नाओमिका ने इस मौके पर ऑलिव ग्रीन आउटफिट में स्टाइलिश तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जबकि उनके साथ चल रही डिंपल कपाड़िया भी कूल और आकर्षक लग रही थीं। नाओमिका का ब्लैक टैंक पेप्लम टॉप और ब्लू डेनिम लुक ने उनके आकर्षण को और बढ़ा दिया।

विदेश में पली बढ़ीं हैं नाओमिका

नाओमिका का जन्म और पालन-पोषण लंदन में हुआ है। उनके पिता समीर सरन एक एनआरआई बिजनेसमैन हैं। नाओमिका सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं और अपने फैन्स के बीच बहुत पॉपुलर हैं। 20 साल की नाओमिका फिलहाल विदेश में अपनी पढ़ाई कर रही हैं और वह अपने कजिन आरव कुमार के साथ भी काफी समय बिताती हैं।

नाओमिका का खूबसूरत लुक और मासूमियत से भरी चुलबुली हंसी उन्हें एक बड़े बॉलीवुड स्टार बनने का पूरा मौका देती है। हालांकि वह फिलहाल फिल्म इंडस्ट्री में कदम नहीं रखना चाहतीं, लेकिन उनकी उपस्थिति और आकर्षण ने साबित कर दिया कि उनके पास एक स्टार बनने की सभी खूबियां हैं।

Also Read: Viral Girl Monalisa: महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर भोजपुरी इंडस्ट्री में बने कई हिट गाने, नीली आंखों का जलवा!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.