‘फेमिना मिस इंडिया विश्व’ 2023 की विजेता बनीं राजस्थान की नंदिनी गुप्ता
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। राजस्थान की नंदिनी गुप्ता (19) (Nandini Gupta) ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023’ (Femina Miss India World 2023) की विजेता बनीं और अब वह ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
राजस्थान के कोटा जिले की रहने वाली नंदिनी को मणिपुर के इंफाल में शनिवार रात ‘ग्रैंड फिनाले इवेंट’ में विजेता घोषित किया गया।
वहीं, दिल्ली की श्रेया पूंजा को ‘फेमिना मिस इंडिया 2023′ का प्रथम ‘रनर-अप’ और मणिपुर की थौनाओजम स्ट्रेला लुवांग को दूसरी ‘रनर-अप’ घोषित किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व विजेता सिनी शेट्टी, रुबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनसा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
अभिनेता कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे ने भी कार्यक्रम के 59वें संस्करण में प्रदर्शन किया, जिसकी मेजबानी मनीष पॉल और भूमि पेडनेकर ने की।
कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2002’ और मेंटर नेहा धूपिया, ‘बॉक्सिंग आइकन’ लैशराम सरिता देवी, जाने-माने ‘कोरियोग्राफर’ टेरेंस लुईस, ‘फिल्म निर्देशक और लेखक’ हर्षवर्धन कुलकर्णी और ‘फैशन डिजाइनर’ रॉकी स्टार तथा जोशीपुरा शामिल थे।
‘फेमिना मिस इंडिया 2023’ का ग्रैंड फिनाले 14 मई को सुबह दस बजे ‘कलर्स’ चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
Also Read :- शादी को लेकर Huma Qureshi ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा- दबाव में आकर नहीं लूंगी कोई भी फैसला