Most Double Hundreds In Test: इन बल्लेबाजों के नाम दर्ज हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड

Most Double Hundreds In Test Cricket: आमतौर, पर टेस्ट क्रिकेट को असली क्रिकेट माना जाता है. जहां बल्ले और गेंद के बीच कठिन संघर्ष देखने को मिलता है. यही वजह है कि किसी भी बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा मुश्किल टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना होता है. शुरुआती ओवरों में पहले तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती है, फिर स्पिन गेंदबाज असरदार साबित होते हैं.

Most Double Hundreds In Test

हालांकि, जो बल्लेबाज धैर्य नहीं खोता और आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ाता रहता है. उनके बल्ले से रन निकलने में कोई परेशानी नहीं होती है. तो क्यों न आज उन शीर्ष बल्लेबाजों के बार में जाना जाए, जिन्होंने टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाए हैं.

1- डॉन ब्रैडमैन (12 दोहरे शतक)

Most Double Hundreds In Test

इस सूची में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन हैं. उन्होंने साल 1928 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आखिरी बार यह खिलाड़ी 1948 में खेलता हुआ नजर आया था.

Most Double Hundreds In Test

उन्होंने 52 मैच की 80 पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 6,996 रन बनाए थे. उनकी औसत 99.94 की रही थी. इस दौरान उनके बल्ले से 12 दोहरे शतक और 29 शतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 334 रन रहा था.

2- कुमार संगाकारा (11 दोहरे शतक)

Most Double Hundreds In Test

सूची में दूसरे स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं. उन्होंने साल 2000 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. आखिरी बार वह 2015 में टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे.

कुमार संगाकारा ने 134 टेस्ट की 233 पारियों में 17 बार नाबाद रहते हुए 12,400 रन बनाए थे. इस दौरान उनकी औसत 57.40 की रही थी. उनके बल्ले से 38 शतक और 11 दोहरे शतक निकले थे। संगाकारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 319 रन रहा था.

3- ब्रायन लारा (9 दोहरे शतक)

Most Double Hundreds In Test

इस सूची में तीसरे स्थान पर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान ब्रायन लारा हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 34 शतक और 9 दोहरे शतक लगाए थे.

उन्होंने अपना पहला मुकाबला साल 1990 में खेला था. आखिरी बार वह 2006 में कोई टेस्ट मुकाबला खेलते हुए नजर आए थे. उन्होंने 131 टेस्ट की 232 पारियों में 52.28 की औसत से 11,953 रन बनाने में कामयाब रहे थे. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 400* रन था.

4- विराट कोहली, वैली हैमंड और महेला जयवर्धने (7 दोहरे शतक)

Most Double Hundreds In Test

सूची में नंबर-4 पर संयुक्त रूप से 3 खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड के वैली हैमंड ने 85 मैच की 140 पारियों में 58.45 की औसत से 7,249 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 दोहरे शतक निकले थे.

Most Double Hundreds In Test

वहीं, विराट कोहली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं. और 49.15 की औसत से 8,844 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से भी 7 दोहरे शतक निकले हैं.

Most Double Hundreds In Test

जबकि महेला जयवर्धने ने भी 149 टेस्ट की 252 पारियों में 7 दोहरे शतक लगाए थे.

Also Read: Most POTS Awards: इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज है सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीतने का रिकॉर्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.