अरशद वारसी की प्रभास पर टिप्पणी पर नाग अश्विन का करारा जवाब, बोले – “नफरत फैलाने की नहीं, एकजुटता की जरूरत”
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के पैन इंडिया स्टार प्रभास पर की गई जोकर वाली टिप्पणी ने नॉर्थ बनाम साउथ इंडस्ट्री के बीच बहस छेड़ दी है। जहां प्रभास के प्रशंसक और साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे अरशद की आलोचना कर रहे हैं, वहीं निर्देशक नाग अश्विन ने अपने समझदारी भरे बयान से विवाद को शांत करने की कोशिश की है।
नाग अश्विन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अब उत्तर-दक्षिण या बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड की बहस नहीं होनी चाहिए। हमें भारतीय फिल्म उद्योग की एकजुटता की ओर देखना चाहिए। अरशद वारसी को अपने शब्दों का बेहतर चयन करना चाहिए था, लेकिन यह कोई बड़ी बात नहीं है। मैं प्रभास की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं और यह यकीन दिलाता हूं कि वो ‘कल्कि 2898 एडी’ के अगले भाग में और भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।”
नाग अश्विन ने अपनी पोस्ट में अरशद वारसी पर सीधा हमला न करते हुए शांति और प्यार का संदेश दिया और साथ ही उनके बच्चों के लिए खिलौने भेजने की बात कही। इस बीच सोशल मीडिया पर यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है, जहां दोनों इंडस्ट्रीज के समर्थक एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं। निर्देशक ने इस बढ़ती नफरत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा, “दुनिया में पहले ही बहुत नफरत है, हमें इसे और नहीं बढ़ाना चाहिए। प्रभास भी यही सोचते हैं।”
अरशद वारसी की टिप्पणी से छिड़ी इस बहस में फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य सितारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है, लेकिन नाग अश्विन की शांति बनाए रखने की अपील ने विवाद को एक नई दिशा दी है।