Nafe Singh Rathee Murder: जमीनी विवाद बना नफे सिंह राठी की हत्या की वजह, BJP के पूर्व विधायक समेत 12 लोगों पर FIR दर्ज
Nafe Singh Rathee Murder: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. पुलिस ने इस मामले में संदिग्धों पर FIR दर्ज कर ली है. बता दें कि इस हत्याकांड में बीजेपी के बहादुरगढ़ से पूर्व विधायक समेत 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
आरोपियों में बहादुरगढ़ के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. पुलिस ने गाड़ी चालक और नफे सिंह राठी के भांजे राकेश उर्फ संजय की शिकायत पर केस दर्ज किया है. एफआईआर में बीजेपी के स्थानीय नेताओं के नाम भी शामिल हैं। राठी की हत्या की मुख्य वजह मीनी विवाद बताया जा रहा है.
हमलावरों ने बरसाई थीं अंधाधुंध गोलियां
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी और पार्टी के एक कार्यकर्ता की बीते रविवार को दिल्ली के पास बहादुरगढ़ में अज्ञात हमलावरों ने उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध गोलीबारी करके हत्या कर दी थी. इस हमले में राठी द्वारा सुरक्षा के लिए रखे गए तीन निजी बंदूकधारी भी घायल हो गए थे. डॉक्टरों ने कहा कि राठी को गर्दन, पेट, रीढ़ की हड्डी और जांघ में चोटें आयी और उनका काफी खून बह गया था.
लेकिन निजी सुरक्षाकर्मियों की मौजूगदी में भी इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की इतनी बेरहमी से हत्या हो गई, ऐसे में इसके पीछे के मास्टरमाइंड और रंजिश को लेकर सवाल उठने लगे हैं.
FIR में इनके नाम शामिल
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में पूर्व विधायक नरेश कौशिक, नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी और मौजूदा चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र सतीश नंबरदार, पोते गौरव व राहुल और पांच अन्य के नाम शामिल हैं.
वहीं, नफे सिंह राठी के परिजनों का कहना है कि वो आरोपियों की गिरफ्तारी तक पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे. बता दें कि नफे सिंह राठी के समर्थक अस्पताल के बाहर सड़क पर जाम लगा कर बैठे हुए हैं. समर्थक आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
पुलिस पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक नफ़े सिंह राठी के भतीजे कपूर ने पुलिस पर सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है. भाजपा के पूर्व विधायक नरेश कौशिक, पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी पर एफआईआर दर्ज हुई है. पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के बेटे सतीश नंबरदार पर भी एफआईआर दर्ज है. लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया.
Also Read: Maratha Reservation Movement: प्रदर्शनकारियों ने जलाई सरकारी बस, कर्फ्यू लगा
वहीँ, इस पूरे मामले में डीएसपी शमशेर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस इस केस में साइंटिफिक और फिजिकल एविडेंस के आधार पर जांच कर रही है. साथ ही एफआईआर दर्ज कर पांच टीमें जांच कर रही है. बता दें कि इस हत्याकांड से पूरे प्रदेश में सनसनी फ़ैल गई है.