‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी मना रहीं 44वां जन्मदिन, तेलुगू फिल्मों से किया था डेब्यू, निगेटिव रोल से जीता फैंस का दिल

Sandesh Wahak Digital Desk: मुंबई में 14 अप्रैल 1981 को जन्मी टीवी और फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। फैशन इंडस्ट्री से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाली अनीता ने साउथ फिल्म ‘नुव्वु नेनू’ (2001) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उसी साल टीवी शो ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से उन्होंने छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। अनीता न सिर्फ हिंदी टीवी इंडस्ट्री बल्कि तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और पंजाबी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।
इस शो से मिली अनीता को ख़ास पहचान
अनीता को खास पहचान मिली ‘काव्यांजलि’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘ये है मोहब्बतें’ और ‘नागिन 3’ जैसे सुपरहिट टीवी शोज़ से। ‘ये है मोहब्बतें’ में उन्होंने शगुन अरोड़ा राघव के निगेटिव किरदार से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई और इस रोल के लिए उन्हें चार बार सर्वश्रेष्ठ खलनायिका का अवॉर्ड मिला।
बॉलीवुड में भी किया है काम
बॉलीवुड में भी उन्होंने ‘कुछ तो है’, ‘कृष्णा कॉटेज’, ‘रागिनी एमएमएस 2’ और ‘हीरो’ जैसी फिल्मों में काम किया, हालांकि फिल्मों में उन्हें टीवी जैसा बड़ा मुकाम नहीं मिला। वहीं, 2021 में मां बनने के बाद उन्होंने टीवी से ब्रेक ले लिया था। लेकिन 2024 में टीवी शो ‘सुमन इंदौरी’ में जबरदस्त निगेटिव रोल निभाकर उन्होंने जोरदार वापसी की।
अनीता की पर्सनल लाइफ
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अनीता ने बिजनेसमैन रोहित रेड्डी से 14 अक्टूबर 2013 को शादी की थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम आरव है, जिसका जन्म 9 फरवरी 2021 को हुआ था। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी रंगीन रही है, उनकी पर्सनल लाइफ भी उतनी ही चर्चाओं में रही है। अनीता आज भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के बीच अपनी लाइफ की झलकियां साझा करती रहती हैं।