‘इजरायल के साथ शांति समझौता हुआ तो मेरी जान को खतरा’- सऊदी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
Sandesh Wahak Digital Desk : सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की जान को खतरा है. मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर सऊदी प्रिंस इजरायल के साथ सामान्यीकरण समझौता करते हैं, तो उनकी हत्या हो सकती है.
सऊदी प्रिंस ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने अमेरिकी सांसदों को कथित तौर पर बताया कि अगर वह इजरायल के साथ ऐसा समझौता करते हैं, जिसमें फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता देने की बात शामिल नहीं होगी, तो उनकी हत्या की जा सकती है.
मोहम्मद बिन सलमान ने किसी भी संभावित सामान्यीकरण समझौते में फिलिस्तीनी राष्ट्र के लिए स्पष्ट रास्ते को शामिल करने की जरूरत पर जोर दिया.
उन्होंने मिस्त्र का हवाला देते हुए कहा कि मिस्त्र के राष्ट्रपति अनवर सादात ने 1981 में जब इजरायल के साथ जब शांति समझौता किया तो इस्लामी आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी. इसके साथ ही सऊदी प्रिंस ने ये भी पूछा कि तब अमेरिका ने सादात की रक्षा के लिए क्या किया था.
बिन सलमान ने कहा कि अगर इस्लाम की पवित्र जगहों के संरक्षक के रूप में वह क्षेत्र के सामने सबसे जरूरी न्याय के मुद्दे को हल नहीं करते हैं तो वह इस्तीफा दे देंगे. उनका कहना है कि सऊदी के लोगों को फिलिस्तीन की बहुत चिंता है. पूरा मध्य पूर्व भी इसे लेकर काफी गंभीर है.
Also Read : आज हो सकता है इन राज्यों में विधानसभा चुनाव तारीखों का ऐलान! 3 बजे आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस