‘मेरा परिवार बर्बाद हो गया…’, बहराइच हिंसा में मृतक रामगोपाल के पिता ने CM योगी से लगाई गुहार

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की. सीएम योगी से मुलाकात कर मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि मेरे बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है. उनका पूरा परिवार उजड़ गया है.

CM Yogi Adityanath

कैलाश नाथ ने कहा कि हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया है. जिन लोगों ने उसे मारा है उन्हें भी सजा दी जाए. उन्होंने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया. उन्हें भी सजा मिली चाहिए.

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कही ये बात

CM Yogi Adityanath

वहीं, दूसरी तरफ बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बहराइच में स्थिति नियंत्रण में है. घटना के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी.

डिप्टी सीएम ने कहा कि लापरवाह पुलिस अधिकारियों की भी जांच की जा रही है. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्रवाई होगी. हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं. इस घटना से पीड़ित परिवार को असीम पीड़ा पहुंची है.

इस दौरान उन्होंने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के डीएनए में ही दंगा फसाद है. हमारी प्रतिबद्धता राज्य में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में है.

इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

CM Yogi Adityanath

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुई हिंसा की घटना को गंभीरता से लिया है. जिसके बाद इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अफ़सरों पर गाज गिर सकती है.

सीएम योगी ने ज़िम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. वहीं, एसपी वृंदा शुक्ला को भी हटाया जा सकता है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता सोमवार से ही यहां कैंप कर रहे हैं.

बहराइच में सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव की स्थिति है जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर 12 कंपनी पीएसी और आरपीएफ की टीम के साथ एक दर्जन से अधिक जनपदों की पुलिस फोर्स को घटना स्थल के आस-पास तैनात किया गया है.

Also Read: UP News : बसपा ने बदली रणनीति, हर जिले में बनेगा आईटी सेल, विरोधियों को देंगे सटीक जवाब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.