Muzaffarnagar: ट्रैक्टर- ट्रॉली से स्विफ्ट कार की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 2 घायल

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद के छपार थाना क्षेत्र स्थित मंगलवार देर रात दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक स्विफ्ट कार और अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई।
इस दुर्घटना में मौके पर ही दो महिलाओं खुशनुमा और सानिया के साथ दो मासूम बच्चियों, तुबा और मिराह की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग, जुनैद और फरमान, गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह परिवार मेरठ जनपद के देवबंद स्थित थितकी गांव में अपनी रिश्तेदारी में ईदी लेकर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले की आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
थितकी गांव के प्रधान गुलबहार ने बताया कि यह परिवार हमारे गांव का रिश्तेदार था और ईदी लेकर आ रहा था, लेकिन अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी कार से टक्कर मार दी। हादसे में दो बच्चे और दो महिलाएं मृत घोषित कर दी गईं। प्रधान ने कहा, “यह ट्रैक्टर ट्रॉली बिना लाइट के और ओवरलोड होकर चल रहे थे। यह ट्रैक्टर ट्रॉली के चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। हम प्रशासन से चाहते हैं कि इस पर सख्त कार्रवाई की जाए। इस हादसे ने पूरी परिवार को खत्म कर दिया और घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।”
स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के ओवरलोडिंग और लापरवाही के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ताकि इस तरह के हादसे फिर से न हों।
Also Read: Waqf Amendment Bill: लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, विरोध के लिए विपक्ष…