Muzaffarnagar News: पुलिस कांस्टेबल ने की आत्महत्या, सर्विस कार्बाइन गन से खुद को मारी गोली

UP News: मुजफ्फरनगर जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रेल पटरी के पास एक पुलिस कांस्टेबल (सिपाही) ने अपनी सर्विस कार्बाइन से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Muzaffarnagar News

पुलिस के अनुसार, सिपाही रूपेंद्र ने अपनी सर्विस कार्बाइन से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एसपी सिटी प्रजापति ने पत्रकारों को बताया कि कांस्टेबल का शव देर शाम बरामद किया गया. शव के पास से उसकी सर्विस कार्बाइन भी बरामद की गयी.

उन्होंने बताया कि वह यहां न्यायिक मजिस्ट्रेट के सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात था. इस बीच मृतक कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.

एसपी सिटी प्रजापति के अनुसार, फिलहाल प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद ही सही कारण स्पष्ट हो सकेगा.

वहीं, कांस्टेबल रूपेंद्र की मौत ने विभाग में शोक की लहर है. साथी पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह ड्यूटी पर नियमित और व्यवहार में सामान्य थे.

Also Read: Bareilly News: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.