देश का सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर बना मुजफ्फरनगर, इन शहरों की हवा भी बिगड़ी
Sandesh Wahak Digital Desk: NCR के शहरों में एक बार फिर से आबोहवा बिगड़ने लगी है, जहाँ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के चार शहर रविवार (15 अक्टूबर) सुबह वायु प्रदूषण की खराब स्थिति में पहुंच गए। सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में मुजफ्फरनगर सबसे प्रदूषित शहरों में टॉप पर है।
बता दें फसल कटाई चालू हो चुकी है, ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदूषण की स्थिति और खराब हो सकती है। एयर क्वालिटी इंडेक्स जारी करने वाले सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के एप ‘समर’ के अनुसार, सुबह सवा 9 बजे तक ग्रेटर नोएडा का AQI 265, नोएडा का 208, गाजियाबाद का 202, मेरठ का 239 और मुजफ्फरनगर का सबसे ज्यादा 318 है।
गाजियाबाद के लोनी इलाके में वायु गुणवत्ता सबसे खराब 315 दर्ज की गई है। दरअसल, लोनी और मुजफ्फरनगर में औद्योगिक क्षेत्र हैं। माना जा रहा है कि इस वजह से इन दोनों क्षेत्रों की एयर क्वालिटी सबसे खराब श्रेणी में पहुंच गई है।
हापुड़ और बुलंदशहर की एयर क्वालिटी फिलहाल ठीक बनी हुई है। वहीं, देश की बात करें तो टॉप-3 प्रदूषण वाले शहरों में दूसरे नंबर पर हरियाणा का फरीदाबाद और तीसरे नंबर पर हरियाणा का ही बहादुरगढ़ है।
Also Read: Earthquake: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके हुए महसूस, फिर से कांपी धरती