Kaiserganj News : जंगे आजादी में मुसलमान का भी रहा है अहम किरदार : क्रांति कुमार सिंह

Sandesh Wahak Digital Desk :  स्वतंत्रता दिवस के मुकद्दस मौके पर ग्राम टांडे चतुर मदरसा बरकाते रजा में एक अजीमुस्सान प्रोग्राम का आगाज किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नेता क्रांति कुमार सिंह रहे.

नेता क्रांति कुमार सिंह का परिवार सेनानियों का परिवार है, नेता क्रांति सिंह के पिताजी देश को आजाद कराने में इनका भी रोल रहा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे और नेता क्रांति कुमार सिंह सन 1972 में भारत में जब इमरजेंसी लगी थी उस दौरान देश की रक्षा के लिए संविधान की रक्षा के लिए नेता क्रांति कुमार सिंह 22 महीना जेल में रहे.

नेता क्रांति कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी में जहां हिंदुओं का योगदान रहा है इसी भारत की लड़ाई में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने में हमारे देश के बहादुर नौजवान मुसलमान का भी अहम किरदार है.

नेता क्रांति सिंह ने देश के नौजवानों से अपील की की साधारण जिंदगी जीने से कोई मतलब नहीं है भीड़ में शुमार हो जाना भीड़ का हिस्सा नहीं बल्कि अपनी पहचान भीड़ के हिस्से से अलग बनाओ।

मौलाना शमसुद्दीन कादरी ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना अशफाक उल्ला खान जैसे क्रांतिकारी ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए और कई लाखों की संख्या में मुसलमान ने देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दिया।

इसी के क्रम में मौलाना रिजवान अहमद मिस्बाही ने अपने संबोधन में कहा कि मौलाना हिदायतुल्ला खान ने अंग्रेजों के खिलाफ फतवा जारी कर दिया कि अंग्रेज हमारे हिंदुस्तान के गद्दार हैं इन्हें हिंदुस्तान से बाहर खदेड़ना चाहिए इसके खिलाफ मौलाना हिदायतुल्ला खान फतवा जारी कर दिया और हिंदुस्तान के लोगों से अपील कर किया था कि उनकी बगावत पुर जोर करें इसके लिए उन्हें जेल में डाल दिया गया था.

जेल में डालने के बाद उनके बदन के ऊपर गरम लोहा की स्त्री को रगड़ते रहे रगड़ते रहे इतना रगड़ा की उनके बदन को बिल्कुल जला दिया।

मौलाना कलीम अहमद कादरी ने अपने संबोधन में कहा की मौलाना अबुल कलाम आजाद ने अंग्रेज से सख्त पंगा लिया और उनके साथ जिहाद का फतवा दिया हिंदुस्तान के लोगों से आह्वान किया कि जिहाद अंग्रेजों के ऊपर बिल्कुल फर्ज है उनसे हमें शक्ति के साथ निपटना होगा और जब तक वह हमारे देश को छोड़कर नहीं जाते हैं तब तक यह लड़ाई उनसे हमारी जारी रहेगी।

इस मौके पर ग्राम प्रधान सराय कनहर, कमलेश कुमार ग्राम प्रतिनिधि, गणेश कुमार धवन, हुकुम वर्मा एडवोकेट, उम्मत अली, इस्लाम अली, इरफान अली और गांव के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.