Kaushambi Crime: दलित परिवार के 3 लोगों के हत्या, आरोपियों पर बुलडोजर से कार्रवाई की मांग
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के कौशांबी से ट्रिपल मर्डर और आगजनी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर जमीन विवाद को लेकर दलित परिवार के तीन लोगों की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई. हत्या के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने कई घरों को आग के हवाले कर दिया. ट्रिपल मर्डर के बाद आगजनी की जानकारी मिलते ही कई थानों की फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाना-बुझाना शुरू किया. परिजनों का आरोप है कि दलित बिरादरी के होने के कारण आरोपी उन्हें रहने नहीं दे रहे थे और जमीन न बेचने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे.
पूरा मामला
पूरा मामला संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मोइनुद्दीनपुर गौस गांव का है. यहां के निवासी होरीलाल का गांव के ही विनोद और सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह होरीलाल। उसकी बेटी ब्रिजकली और दामाद शिवसरन को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया गया. सुबह जब तीन लोगों की हत्या की जानकारी मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
पुलिस और ग्रामीणों में झड़प
ट्रिपल मर्डर और आग की घटना की जानकारी मिलते ही एसपी बृजेश श्रीवास्तव कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने की कोशिश किया तो ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई. काफी प्रयास और समझाने बुझाने के बाद तीनों शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर कमिश्नर विजय विश्वास पंत और आईजी चंद्र प्रकाश मौके पर पहुंचे और परिजनों से बात किया.
परिजनों का आरोप है कि दलित बिरादरी के होने के कारण आरोपी उन्हें गांव में रहने नहीं दे रहे थे. वे लगातार धमकी दे रहे थे कि अगर वह लोग अपना जमीन जायजाद बेचकर गांव से बाहर नही चले जाते हैं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी. इसके साथ ही परिजनों ने अधिकारियों से आरोपियों के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किए जाने की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों पर बुलडोजर से कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक वह शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे.
Also Read: Gorakhpur Crime: युवती से बलात्कार कर बनाया वीडियो, धमकी देकर लिए नकदी और गहने