UP to Maharashtra चली हत्या की तफ्तीश, 7 साल बाद अरेस्ट हुए शंकर मर्डर केस के आरोपी
UP News : प्रयागराज में चुनावी रंजिश में पट्टीदार की हत्या कर फरार दो भाइयों को यूपी एसटीएफ ने महाराष्ट्र के थाणे से गिरफ्तार कर लिया। सात साल से फरार दोनों भाइयों पर 50-50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। एसटीएफ आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर प्रयागराज पहुंच रही है।
एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि प्रयागराज में वर्ष 2017 में शंकर शुक्ला हत्याकांड में वांटेड दो भाइयों के मुंबई में छिपकर रहने की सूचना मिली। जिसपर डीएसपी एसटीएफ प्रयागराज शैलेश प्रताप सिंह को उनकी गिरफ़्तारी का टास्क दिया गया। जानकारी पर टीम महाराष्ट्र रवाना हुई। टीम ने थाणे शहर में नीलकंठ वुड्स के पास से दोनों भाइयों को दबोच लिया। आरोपी प्रशांत उर्फ मोनू उर्फ विभास शुक्ला और रजत उर्फ प्रभात शुक्ला प्रयागराज के थाना मेजा अटखरिया के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपी प्रशांत ने बताया कि वर्ष 2017 के वह अपने गांव का प्रधान था। उसकी पट्टीदार शंकर शुक्ला से चुनावी रंजिश चल रही थी। 18 जून 2017 को शंकर शुक्ला बालू खरीद कर आ रहे थे, तभी महाराज और भ्रंगारी के बीच प्रशांत और रजत ने ओवरटेक कर उसे रोक कर कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके बाद दोनों भाई काफी वक्त तक भदोही और लखनऊ में छिपकर रहे। फिर वर्ष 2021 में परिवार संग मुंबई में आकर रहने लगे, साथ ही एक सिक्योरिटी कम्पनी में बाउंसर का काम करने लगे। लगातार फरार रहने के कारण दोनों भाइयों पर 50-50 हजार का इनाम घोषित हुआ था। आरोपी प्रशांत के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के चार मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें – UP News : जाली DL और आधार बनाने वाले गैंग के दो साथी गिरफ्तार